मुज़फ्फ़रनगर महावीर चौक पर पर सुबह 11000 की लाइन के खम्बे में करंट आने से निरीह गाय की दुखद मौत, विद्युत विभाग ने समय रहते नहीं लिया संज्ञान
मुज़फ्फ़रनगर महावीर चौक पर पर सुबह 11000 की लाइन के खम्बे में करंट आने से निरीह गाय की दुखद मौत, विद्युत विभाग ने समय रहते नहीं लिया संज्ञान

मुज़फ्फ़रनगर विद्युत विभाग की घोर लापरवाही के चलते महावीर चोक से सर्कुलर रोड जाने वाले रास्ते पर 11000 की लाइन जा रही है जिस पर आज सुबह 8 बजे खम्बे में फाल्ट आ जाने से जबरदस्त धमाके होने लगे जो लगभग 5 मिनेट तक होते रहे जिसके चलते 1 गाय की दुखद मौत हो गयी और 3 गाय बाल बाल बची । यहां सबसे दुखद पहलू है कि लगातार 5 मिनेट तक धमाके होने के बावजूद 50 मीटर की दूरी पर बिजलीघर होने पर भी कोई शटडाउन नही हुआ सर्कुलर रोड पर भारी आवागमन है बसों का भारी आवागमन है जिससे कोई भारी दुखद हादसा भी हो सकता था जिसको स्वयं गौ माता ने अपने ऊपर ले लिया लेकिन विद्युत विभाग की कुंभकर्ण नींद नही टूटी एसडीओ को कॉल करने के बाद भी घटनास्थल पर आने की जहमत नही उठाई । गाय को नगरपालिका में सूचना देकर उसका अंतिम संस्कार करवा दिया गया लेकिन विद्युत विभाग के कर्मचारी व अधिकारी अपनी तानाशाही का परिचय देते रहे यही लगता है जब तक कोई बड़ा हादसा नही होता इनकी नींद नही खुलेगी।