मुजफ्फरनगर
*मुजफ्फरनगर विकास प्राधिकरण की उपाध्यक्ष कविता मीणा का बड़ा निर्णय – विकास प्राधिकरण के रुके हेतु वर्क आर्डर जारी किया*
*मुजफ्फरनगर विकास प्राधिकरण की उपाध्यक्ष कविता मीणा का बड़ा निर्णय - विकास प्राधिकरण के रुके हेतु वर्क आर्डर जारी किया*


मुज़फ्फरनगर- MDA कार्यालय में 7 सालों से रुके प्रोजेक्ट को वापस शुरू किया गया। एमडीए ऑफिस का उद्घाटन पूर्व मुख्यमंत्री द्वारा 2016 में किया था। तब ऑफिस के ड्राइंग में दो तल थे परंतु एक ही पूर्ण हो पाया था। तबसे अभी तक यह निर्माण रूका हुआ था। मुज़फ्फरनगर विकास प्राधिकरण की उपाध्यक्ष कविता मीना ने आने के बाद इसका पुनः टेंडर किया और सभी की जाँच करवा के नियमानुसार फाइनल वर्क ऑर्डर जारी किया। अब द्वितीय तल का काम तेज़ी से शुरू हो गया है और अगले 6 माह में पूर्ण होने की संभावना है। इसमें मानचित्र अनुभाग, कैंटीन का प्रावधान और अभियंताओं के बैठने के कक्ष होंगे। साथ ही पोर्च व आगंतुकों के बैठने की व्यवस्था प्रथम तल पर अलग से की जायेगी।
