*खतौली पुलिस द्वारा गौकशी के अभियोग का सफल अनावरण करते हुए दौराने पुलिस मुठभेड़ 2 शातिर गौकश अभियुक्तगण को किया गया गिरफ्तार (पुलिस मुठभेड में 1 अभियुक्त घायल)*
*खतौली पुलिस द्वारा गौकशी के अभियोग का सफल अनावरण करते हुए दौराने पुलिस मुठभेड़ 2 शातिर गौकश अभियुक्तगण को किया गया गिरफ्तार (पुलिस मुठभेड में 1 अभियुक्त घायल)*

दोनो अभियुक्तगण 10-10 हजार के इनामी तथा थाना खतौली से वाँछित अपराधी है।*
अभियुक्तगण के कब्जे से अवैध शस्त्र, गौकशी के उपकरण , 01 स्कूटर बरामद।*
जनपद मुजफ्फरनगर में गौकश/इनामी अभियुक्तगण की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह के निर्देशन में चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत, पुलिस अधीक्षक नगर सत्यनारायण प्रजापत के निकट पर्यवेक्षण में तथा क्षेत्राधिकारी खतौली रामाशीष यादव एवं प्रभारी निरीक्षक श्री बृजेश कुमार शर्मा थाना खतौली के कुशल नेतृत्व में आज दिनांक 18.10.2024 को थाना खतौली पुलिस द्वारा गौकशी के अभियोग का सफल अनावरण करते हुए खतौली गंगनहर पटरी पर दौराने पुलिस मुठभेड़ 01 शातिर गौकश अभियुक्त को घायल/गिरफ्तार किया गया तथा एक अन्य गौकश अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगण के कब्जे से अवैध शस्त्र, गौकशी के उपकरण, 01 स्कूटर बरामद किये गये। गिरफ्तार दोनों अभियुक्तगण थाना खतौली पर पंजीकृत मु0अ0सं0 411/2024 धारा 3/5/8 सीएस एक्ट में 10-10 हजार रुपये के इनामी तथा वांछित अपराधी है। थाना खतौली पुलिस द्वारा घायल/गिरफ्तार अभियुक्त को उपचार हेतु अस्पताल भिजवाया गया है । अभियुक्तगण की गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध में थाना खतौली पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
*घटना का संक्षिप्त विवरण-* दिनांक 18.10.2024 को थाना खतौली पुलिस गंग नहर पटरी पर बर्फखाने के पास संदिग्ध व्यक्ति/वाहनों की चैकिंग कर रही थी । चैकिंग के दौरान 01 संदिग्ध स्कूटर पर सवार 01 व्यक्ति आते हुए दिखाई दिया जिसे चैकिंग हेतु टार्च की रोशनी देकर रूकने का इशारा किया गया परन्तु स्कूटर सवार ने स्कूटर को तीव्र गति से वापस मोड दिया तथा भागने लगे । थाना खतौली पुलिस द्वारा स्कूटर सवार का पीछा किया गया तथा कुछ दूर चलने के बाद स्कूटर तीव्रगति होने के कारण असंतुलित होकर गिर गया। बदमाश द्वारा खुद को पुलिस टीम द्वारा घिरता देख पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायरिंग की गयी जिसमें पुलिस टीम बाल-बाल बची । पुलिस टीम द्वारा अपने आप को बचाते हुए आत्मरक्षार्थ सूक्ष्म जवाबी फायरिंग की गयी जिसमें बदमाश शाबाज घायल हो गया । थाना खतौली पुलिस द्वारा घायल/गिरफ्तार अभियुक्त को उपचार हेतु अस्पताल भिजवाया गया है। थाना खतौली पुलिस द्वारा एक अन्य शातिर गौकश अभियुक्त फरमान को पुलिस मुठभेड से पूर्व गिरफ्तार किया गया । दोनो अभियुक्तण थाना खतौली पर पंजीकृत मु0अ0सं0 411/2024 धारा 3/5/8 सीएस एक्ट मे वाछिंत है तथा 10-10 हजार के इनामी अपराधी है ।
*घायल/गिरफ्तार अभियुक्तगण के नाम व पता-*
*1.* शाबाज पुत्र बाबू निवासी ग्राम जसौला हाल निवासी शराफत कालौनी थाना खतौली, मुजफ्फरनगर। (घायल)
*2.* फरमान उर्फ शावेज पुत्र रहीस निवासी मौहल्ला देवीदास थाना खतौली मुजफ्फरनगर ।
*बरामदगी का विवरण-*
▪️ 01 तमंचा मय 01 जिन्दा व 01 खोखा 315 बोर।
▪️ गौकशी के उपकरण
▪️ 01 स्कूटर ग्रे रंग का ।
*घायल/गिरफ्तार अभियुक्त शाबाज उपरोक्त का आपराधिक इतिहास-*
1.मु0अ0सं0 294/2016 धारा 147/148/149/307/354क/392/427/504/506 भादवि थाना खतौली मु0नगर ।
2.मु0अ0सं0 1496/2017 धारा 147/148/149/307/353/506 भादवि थाना खतौली, मु0नगर ।
3.मु0अ0सं0 1497/2017 धारा 3/5/8 सीएस एक्ट थाना खतौली मु0नगर ।
4.मु0अ0सं0 584/2021 धारा 379/411 भादवि थाना खतौली मु0नगर ।
5.मु0अ0सं0 588/2021 धारा 414 भादवि थाना खतौली म0नगर ।
6.मु0अ0सं0 411/2024 धारा 3/5/8 सीएस एक्ट थाना खतौली मु0नगर ।
*गिरफ्तार अभियुक्त फरमान उर्फ शावेज उपरोक्त का आपराधिक इतिहास-*
1.मु0अ0सं0 164/2021 धारा 3/25 आयुद्ध अधि0 थाना जानसठ मु0नगर ।
2.मु0अ0सं0 206/2020 धारा 379 भादवि थाना मीरापुर मु0नगर ।
3.मु0अ0सं0 207/2020 धारा 307 भादवि थाना मीरापुर मु0नगर ।
4.मु0अ0सं0 627/2019 धारा 379 भादवि थाना खतौली मु0नगर ।
5.मु0अ0सं0 720/2018 धारा 147/149/224/225/332/353 भादवि थाना खतौली मु0नगर ।
6.मु0अ0सं0 411/2024 धारा 3/5/8 सीएस एक्ट थाना खतौली मु0नगर ।
7.मु0अ0सं0 309/2023 धारा 11 पशु क्रुरता अधि0 थाना दौराला जिला मेरठ ।
8.मु0अ0सं0 336/2023 धारा 307/411/414/34 भादवि थाना दौराला मेरठ ।
*घायल/गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-*
1.प्रभारी निरीक्षक बृजेश कुमार सिहं थाना खतौली, मुजफ्फरनगर।
2.निरीक्षक अपराध नरेन्द्र सिहं थाना खतौली,मुजफ्फरनगर ।
3.उ0नि0 विक्रान्त कुमार थाना खतौली, मुजफ्फरनगर।
4.उ0नि0 अमित चौधरी थाना खतौली,मुजफ्फरनगर ।
5.उ0नि0 सूर्यप्रताप सिहं थाना खतौली,मुजफ्फरनगर ।
6.उ0नि0 हर्षित शर्मा थाना खतौली,मुजफ्फरनगर ।
7.है0का0 641 मुनीश शर्मा थाना खतौली, मुजफ्फरनगर ।
8.का0 63 निरोत्तम थाना खौतली, मुजफ्फरनगर ।
9.का0 1071 अलीम थाना खतौली, मुजफ्फरनगर ।
10.का0 1336 शौबीर थाना खतौली, मुजफ्फनरगर ।
11.का0 614 राहुल नागर थाना खतौली, मुजफ्फनरगर ।
12.का0 310 परमजीत सिहं थाना खतौली, मुजफ्फनरगर ।
13.का0 178 प्रवीन कुमार थाना खतौली, मुजफ्फनरगर ।
14.का0 1610 सूरज यादव थाना खतौली, मुजफ्फनरगर ।
15.का0 225 सुशील भाटी थाना खतौली, मुजफ्फरनगर ।
*MEDIA CELL, MUZAFFARNAGAR POLICE*