मुजफ्फरनगर

अन्तर्राज्यीय पशु चोर गिरोह के 02 सदस्य गिरफ्तार, अवैध शस्त्र व मोटरसाइकिल बरामद

अन्तर्राज्यीय पशु चोर गिरोह के 02 सदस्य गिरफ्तार, अवैध शस्त्र व मोटरसाइकिल बरामद


थाना नई मण्डी, मुजफ्फरनगर

*गिरोह द्वारा हरियाणा, पंजाब, राजस्थान व उ0प्र0 से लगभग 200 भैंसों को चोरी किया जा चुका है।*

अवगत कराना है कि आज दिनांक 15.06.2022 को थाना नई मण्डी पुलिस द्वारा अन्तर्राज्यीय पशु चोर गिरोह के 02 सदस्यों को जौली रोड से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तों द्वारा थानाक्षेत्र नई मण्डी में कई पशु चोरी की घटनाओं को कारित किया गया था जिनका अनावरण थाना नई मण्डी पुलिस द्वारा अभियुक्तों की गिरफ्तारी कर किया गया है।

*गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम-*
*1.* रिजवान उर्फ सोनू पुत्र यूसुफ निवासी दरबार खूर्द शिव मन्दिर के पास कैराना थाना कैराना, शामली।
*2.* अरशद पुत्र इस्लाम निवासी मौहल्ला कुरेसियान बघरा थाना तितावी, मुजफ्फरनगर।

*बरामदगी-*
*1.* 02 तमंचे व 02 जिन्दा कारतूस।
*2.* 01 चोरी की फर्जी नम्बर प्लेट वाली मोटरसाईकिल- गैलेमर।

*अपराध कारित करने का तरीका-* अभियुक्तगण पशु चोरी करने के लिए चोरी की मोटरसाइकिल का इस्तेमाल करते थे तथा गांवों में ऐसी डेयरी की रेकी करते थे तो सुनसान जगह होती थी। रेकी के उपरान्त रात्रि के समय बिना नम्बर की टाटा 407, स्वराज माजदा, महिन्द्रा पिकअप गाडी ले जाकर पशुओं की चोरी कर भाग जाते थे। अभियुक्तगण अलग-अलग स्थानों से पशु चोरी कर उनहे गुलजार पुत्र तौफीक निवासी चरथावल, मुजफ्फरनगर (वांछित है) को बेच देते थे।

*नोट-* यह गिरोह वर्ष 2007 से सक्रिय है, इनके द्वारा हरियाणा, पंजाब, राजस्थान व उत्तर प्रदेश से लगभग 200 भैंसो को चोरी किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्त अरशद पर जनपद मुजफ्फरनगर के विभिन्न थानों व पंजाब में पशु चोरी के डेढ दर्जन अभियोग पंजीकृत है। इस गिरोह में 05 अन्य अभियुक्त व गुलजार उपरोक्त भी है जिनकी गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे है। इस गिरोह के अन्य आपराधिक इतिहास की जानकारी स्थानीय पुलिस द्वारा की जा रही है।

*मीडिया सेल*
*मुजफ्फरनगर पुलिस*

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!