*सराहनीय कार्य,कोतवाली नगर — जनपद मुजफ्फरनगर थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा गुमशुदा की तलाश हेतु चलाये जा रहे अभियान के दौरान पश्चिम बंगाल से गुमशुदा चल रहे 20 वर्षीय बालिग को तलाश कर परिवारजन के सुपुर्द किया गया*
*सराहनीय कार्य,कोतवाली नगर -- जनपद मुजफ्फरनगर थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा गुमशुदा की तलाश हेतु चलाये जा रहे अभियान के दौरान पश्चिम बंगाल से गुमशुदा चल रहे 20 वर्षीय बालिग को तलाश कर परिवारजन के सुपुर्द किया गया*

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन व पुलिस अधीक्षक नगर के निकट पर्यवेक्षण मे तथा क्षेत्राधिकारी नगर के नेतृत्व में जनपद मे गुमशुदा की तलाश हेतु चलाये जा रहे अभियान के दौरान दिनांक 15.07.2025 को थाना भत्तार जनपद पूर्वी वर्धमान पश्चिम बंगाल में जीडी नं0 993 पर दर्ज गुमशुदगी राजदीप कुणार पुत्र कन्चानुन कुणार उम्र 20 वर्ष ग्राम शालून थाना भातार जनपद पूर्व वर्धमान पश्चिम बंगाल मो0नं0 9332597782 घर से बिना बताये आ गया था तथा उसके परिवारजनो चाचा जाधवचन्द्रा कुणार पुत्र स्व0 अबुनी मोहन कुणार मो0नं0 8900154911 व माता वर्णाली कुणार पत्नी कन्चानुन कुणार मो0नं0 7001654632 नि0गण ग्राम शालून थाना भातार जनपद पूर्व वर्धमान पश्चिम बंगाल द्वारा थाना कोतवाली नगर पुलिस को सूचना के सम्बन्ध में अवगत कराया गया । सूचना के आधार पर थाना कोतवाली नगर पुलिस के अथक प्रयास व सर्विलांस टीम की मदद से तत्परता दिखाते हुये गुमशुदा राजदीप कुणार उपरोक्त को आनन्द भवन शिविर थाना कोतवाली नगर क्षेत्र से सकुशल बरामद कर परिवारजनो चाचा जाधवचन्द्रा कुणार पुत्र स्व0 अबुनी मोहन कुणार मो0नं0 8900154911 व माता वर्णाली कुणार पत्नी कन्चानुन कुणार मो0नं0 7001654632 नि0गण ग्राम शालून थाना भातार जनपद पूर्व वर्धमान पश्चिम बंगाल के सुपुर्द किया गया । परिवारजनो ने उ0प्र0 पुलिस की भूरी भूरी प्रशंसा की । नाम पता गुमशुदा – 1.. राजदीप कुणार पुत्र कन्चानुन कुणार उम्र 20 वर्ष ग्राम शालून थाना भातार जनपद पूर्व वर्धमान पश्चिम बंगाल मो0नं0 9332597782 गुमशुदा को ढुँढने वाली टीम का विवरण – 1. व0उ0नि0 श्री नरेन्द्र सिंह 2. है0का0 260 रोहित तेवतिया 3. है0का0 174 अमित कुमार 4. का0 1136 सैनी कुमार 5. का0 572 संदीप कुमार 6. का0 2445 रवि कुमार 7. का0 810 मनेन्द्र सिंह 8. का0 1180 गगन कुमार