
*स्कूल चलो अभियान-2022 के अन्तर्गत विकास क्षेत्र बघरा के अन्तर्गत ग्राम पंचायत कुटबी एवं कुटबा में संचालित विद्यालयों में ऑपरेशन कायाकल्प के अन्तर्गत 19 पैरामीटर्स में से आवश्यक पैरामीटर्स के संतृप्त/असंतृप्तिकरण के सम्बन्ध में डा0 संजीव बालियान मा0 केन्द्रीय राज्य मंत्री पशुपालन, डेयरी और मत्स्य विभाग भारत सरकार के निर्देश पर मुंबई से आई टीम (एच0डी0एफ0सी0 बैक एरगो) द्वारा विद्यालयों में आवश्यकता के अनुरूप स्मार्ट क्लास, क्लास रूम, हॉल, कैन्टीन, डेस्क बैंच एवं लाइब्रेरी आदि संसाधनों की आपूर्ति कराये जाने हेतु आश्वस्त कराया गया।*
स्कूल चलो अभियान-2022 के अन्तर्गत दिनांक 03.06.2022 को विकास क्षेत्र बघरा के अन्तर्गत ग्राम पंचायत कुटबी एवं कुटबा में संचालित विद्यालयों क्रमशः परिषदीय प्राथमिक विद्यालय कुटबी-1, उच्च प्राथमिक विद्यालय कुटबी, कम्पोजिट विद्यालय कुटबी व प्राथमिक विद्यालय कुटबा में ऑपरेशन कायाकल्प के अन्तर्गत 19 पैरामीटर्स में से आवश्यक पैरामीटर्स के संतृप्त/असंतृप्तिकरण के सम्बन्ध में डा0 संजीव बालियान माननीय केन्द्रीय राज्य मंत्री पशुपालन, डेयरी और मत्स्य विभाग भारत सरकार के निर्देश पर मुंबई से आई टीम (एच0डी0एफ0सी0 बैक एरगो) द्वारा विद्यालयों में आवश्यकता के अनुरूप स्मार्ट क्लास, क्लास रूम, हॉल, कैन्टीन, डेस्क बैंच एवं लाइब्रेरी आदि संसाधनों की आपूर्ति कराये जाने हेतु आश्वस्त कराया गया। मा0 मंत्री जी द्वारा जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, खण्ड शिक्षा अधिकारी एवं अधिशासी अभियन्ता पी0डब्लू0डी0 उच्च प्राथमिक विद्यालय कुटबी के परिसर में स्थित जर्जर भवन की नियमानुसार नीलामी प्रक्रिया पूर्ण कर ध्वस्तीकरण के उपरान्त यथा आवश्यक स्मार्ट क्लास, क्लास रूम, हॉल, कैन्टीन, डेस्क बैंच, क्रीडा स्थल एवं मिनी जिम आदि से संतृप्त कराये जाने हेतु निर्देशित किया गया। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, मुजफ्फरनगर द्वारा खण्ड शिक्षा अधिकारी एवं अधिशासी अभियन्ता पी0डब्लू0डी0 से समन्वयक स्थापित कर तत्काल कार्यवाही करने हेतु विचार विमर्श किया गया। स्कूल चलो अभियान के अन्तर्गत जनप्रतिनिधियों/मा0 विधायकों द्वारा परिषदीय स्कूल गोद लिये जाने है, जिसके क्रम में डा0 संजीव बालियान माननीय केन्द्रीय राज्य मंत्री पशुपालन, डेयरी और मत्स्य विभाग भारत सरकार द्वारा विकास क्षेत्र बघरा के अन्तर्गत ग्राम पंचायत कुटबी एवं कुटबा में संचालित विद्यालयों क्रमशः उच्च प्राथमिक विद्यालय कुटबी, कम्पोजिट विद्यालय कुटबी व प्राथमिक विद्यालय कुटबा को गोद लिया गया। मा0 मंत्री जी द्वारा विद्यालय में यथा आवश्यक स्मार्ट क्लास, क्लास रूम, हॉल, कैन्टीन, डेस्क बैंच, क्रीडा स्थल, मिनी जिम एवं विद्यालय सौन्दर्यकरण आदि आवश्यक सुविधायें उपलब्ध कराये जाने का आश्वासन दिया गया। माननीय मंत्री जी द्वारा अभिभावकों से अधिकाधिक बच्चों का नामाकंन एवं सामुदायिक सहभागित हेतु प्रेरित किया गया।