*मुजफ्फरनगर के चर्चित विशु तायल की फायरिंग वाली वीडियो का पूरा सच आया सामने, आप भी देखें मामले का पूरा वीडियो*
*मुजफ्फरनगर के चर्चित विशु तायल की फायरिंग वाली वीडियो का पूरा सच आया सामने, आप भी देखें मामले का पूरा वीडियो*

मुजफ्फरनगर में विशु तायल के नाम की चर्चा जोरों शोरों से उठाई जा रही है, जिसमें उनकी काफी पुरानी पुरानी वीडियो डालकर उन पर एक अलग तरह का दबाव बनाया जा रहा है, ऐसी ही एक वीडियो है जिसमें लगभग चार-पांच वर्षों पूर्व एक वीडियो डाली गई है जिसमें उनको फायरिंग करते हुए दिखाया है, जबकि इस वीडियो का अब सच सामने आया है और बताया गया है कि वीडियो में खुद विशु तायल के चाचा अनुज तायल ने फायरिंग करने को कहा, दशहरे में शस्त्र पूजन के बाद का बताया जा रहा है ये वीडियो, कुछ दिन पहले अधूरा वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ था वायरल, नई मंडी पुलिस फायरिंग करने के मामले में विशु तायल पर कर मुकदमा दर्ज कर चुकी है, जबकि उक्त शस्त्र का लाइसेंस उनके चाचा अनुज तायल के नाम पर है, जो कि पहले अनुज तायल के पिता अजीत तायल के नाम पर था जिनकी मृत्यु के बाद उनके चाचा के नाम ट्रांसफर हो गया, हालांकि जानकारी मिली थी कि विधु तायल भारत से बाहर है और मुजफ्फरनगर पहुंचने पर खुद पुलिस को पूरी जानकारी देते हुए सहयोग करेंगे लेकिन कुछ लोग आधी अधूरी वीडियो डालकर क्या हासिल करना चाहते हैं यह तो जांच में ही पता चल पाएगा, हालांकि इस मामले में गत दिवस उनकी माता और उनकी धर्मपत्नी पुलिस अधिकारियों से मिली थी और बताया था कि इन अनर्गल वीडियो के कारण उनका पुत्र मानसिक तनाव में है इसलिए बिना तथ्यों को जाने कोई भी गलत कार्यवाही उनके पुत्र के साथ ना हो और उनके पुत्र बिना मानसिक तनाव के अपना कार्य कर सके