ताजा ख़बरेंब्रेकिंग न्यूज़मुजफ्फरनगर

जमियत उलेमा हिंद जुआं, सट्टा व शराब पीने वालों से ये सब चीजें छोड़ने की करेगी अपील

जमियत उलेमा हिंद जुआं, सट्टा व शराब पीने वालों से ये सब चीजें छोड़ने की करेगी अपील

वार्षिक सभा में लिया गया निर्णय

बुढ़ाना में हुई बैठक में कई वक्ताओं ने रखी अपनी बात

लोनी दाढ़ी कांड में पुलिस से की गई किसी भी बेकसूर को ना फंसाने की अपील

कोरोना खात्मे की दुआओं के साथ सभा का हुआ समापन

बुढ़ाना से नसीम कुरैशी की एक रिपोर्ट

खासकर बुढ़ाना कस्बे व क्षेत्र में मुस्लिम समाज में तेजी से फैलती जा रही बुराईयों को समाप्त करने का बीड़ा अब जमियत उलेमा-ए-हिंद ने उठा लिया है। बीती मंगलवार की देर रात बुढ़ाना कस्बे की नई बस्ती में भट्टे वाली मस्जिद के प्रांगण में हुई एक वार्षिक सभा में एडवोकेट आबाद कुरैशी के इस प्रस्ताव को सर्व सम्मति से पास किया गया कि मुस्लिम समाज में जो लोग जुआं सट्टा खेल रहे हैं और शराब पी रहे हैं उनको चुपचाप तरीके से चिंहित कर उनके घर पर जाकर उनसे जुआं सट्टा और शराब छोड़ने की अपील की जाएगी ताकि अपराध को जन्म देने वाली ये चीजें मुस्लिम समाज से दूर हो जाएं। उक्त वार्षिक सभा जमियत उलेमा-ए-हिंद की नयी कार्यकारिणी के गठन को लेकर बुलाई गई थी। जिसमें बुढ़ाना नगर पंचायत और सफीपुर गांव पंचायत के 27 वार्डों में जमियत उलेमा-ए-हिंद के सदस्य और वार्ड अध्यक्ष बनाए जाने की बात भी सर्व सम्मति से तय हुई। इस वार्षिक सभा की अध्यक्षता हाफिज शेरदीन व संचालन मौहम्मद आसिफ कुरैशी द्वारा किया गया था। सभा में जिला गाजियाबाद में एक वृद्ध व्यक्ति की दाढ़ी काटने व बुढ़ाना में दो दिन पूर्व दानिश कुरैशी पर हुए जानलेवा हमले की निंदा की गई और कहा कि दोनों मामलों में पुलिस सही कार्यवाही करेगी उनको पूरा भरोसा है। सभा में एक वक्ता द्वारा कहा गया कि इस तरह की घटनाओं में हम भी कहीं ना कहीं जिम्मेदार हैं। क्योंकि हम अपने अल्लाह की नाफरमानी कर रहे हैं। इसलिए हम पर ज्यादतियां हो रही हैं। हमें बुराइयों को छोड़ना होगा और सही रास्ते पर चलना होगा। एक वक्ता ने कहा कि जमियत उलेमा-ए-हिंद से जुड़े सभी सदस्य और पदाधिकारी प्रत्येक माह 100-100 रुपये दें ताकि उस धन से जमियत उलेमा-ए-हिंद से जुड़े लोगों की समय आने पर सहायता की जा सके। एक वक्ता ने जल्द ही जमियत का सदस्यता अभियान चलाए जाने का प्रस्ताव रखा। एक वक्ता ने जमियत के पदाधिकारियों और सदस्यों के कार्ड बनाए जाने की बात रखी तो इस पर हाफिज शेरदीन ने कहा कि सभी लोग अपने फोटो मुहैय्या करा दें और दो रुपये का शुल्क जमा करा दें तो उनके कार्ड बना दिए जायेंगे। एक वक्ता ने जमियत से लोगों को जोड़ने के लिए उनके घर पर जाने की बात कही गई। इसके अलावा सभा में सभी वक्ताओं ने शिक्षा पर भी जोर दिया और कहा कि शिक्षा बिना कुछ नहीं इसलिए हम अपने बच्चों को उच्च शिक्षा अवश्य दें ताकि वे भी सरकार में अपना प्रतिनिधित्व कर सकें। इस दौरान देर रात 11 बजे कोरोना के खात्मे, देश में अमन चैन की दुआओं के साथ सभा का समापन किया गया। इस अवसर पर भट्टे वाली मस्जिद के पेश‌ इमाम नवाब कुरैशी, हाफिज अल्लाह मेहर सिद्दीक़ी, इस्लाम सैफी, आबाद कुरैशी, जमशेद कुरेशी, हाफिज शेरदीन, अली जान समानी, इस्लाम मंसूरी, शाहिद मंसूरी, चौधरी जिया उल हसन, नवाब कुरैशी, बुुढाना नगर पंचायत सदस्य राशिद मंसूरी, इकराम कुरैशी, शब्बीर अंसारी, हाफिज मोहम्मद तहसीन, हाफिज मोहम्मद शहजाद व रोजूद्दीन अंसारी आदि उपस्थित रहे। कारी अकमल ने नाते पाक से सभा की शुरुआत की थी। सभा के सफल होने पर आसिफ कुरैशी ने सभी का आभार जताया।

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!