सराहनीय कार्य, थाना खालापार, जनपद मुजफ्फरनगर* *थाना खालापार पुलिस द्वारा 01 वारण्टी अभियुक्त को किया गिरफ्तार*
सराहनीय कार्य, थाना खालापार, जनपद मुजफ्फरनगर* *थाना खालापार पुलिस द्वारा 01 वारण्टी अभियुक्त को किया गिरफ्तार*

*-:प्रेस नोट:-*
*सराहनीय कार्य, थाना खालापार, जनपद मुजफ्फरनगर*
*थाना खालापार पुलिस द्वारा 01 वारण्टी अभियुक्त को किया गिरफ्तार*
श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशन व श्रीमान पुलिस अधीक्षक नगर महोदय के निकट पर्यवेक्षण मे तथा सहायक पुलिस अधीक्षक नगर/ क्षेत्राधिकारी नगर महोदय के नेतृत्व में जनपद मे शातिर अभियुक्तो की गिरफ्तारी के सम्बन्ध में चलाये जा रहे अभियान मे कार्यवाही करते हुए 01 नफर वारण्टी अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेज गया ।
*अभियुक्त का नाम व पता*
आशू पुत्र यासीन नि0 पुजाया वाली मस्जिद , द0 खालापार थाना खालापार जिला मु0नगर
*गिरफ्तार का दिनांक व समय*
05.11.2024 समय 22.45 बजे
*गिरफ्तारी का स्थान*
अभियुक्त का घर
*वाद का विवरण*
वाद संख्या 3558/9/15 मु0अ0सं0 211/15 धारा 452/427/323/504/506 भादवि चालानी थाना कोतवाली नगर
*आपराधिक इतिहास*
जानकारी की जा रही है ।
*गिरफ्तारी करने वाली टीम*
उ0नि0 श्री लोकेश कुमार गौतम ( चौकी प्रभारी खालापार )
है0का0 398 मौ0 वकार
का0 1365 यश कुमार
*प्रभारी निरीक्षक*
*थाना खालापार*
*मु0नगर*