मुजफ्फरनगर

*जिलाधिकारी मुजफ्फरनगर से लिंक रोड आदर्श कॉलोनी की सडक निर्माण की समस्या को लेकर मिला व्यापारियो की आवाज व्यापार मंडल का प्रतिनिधिमंडल*

*जिलाधिकारी मुजफ्फरनगर से लिंक रोड आदर्श कॉलोनी की सडक निर्माण की समस्या को लेकर मिला व्यापारियो की आवाज व्यापार मंडल का प्रतिनिधिमंडल*

जिलाधिकारी की उत्कृष्ट कार्य शैली से प्रभावित होकर व्यापारियों ने भेट किया स्मृति चिन्ह शलभ गुप्ता जिलाध्यक्ष ने कहा ऐसे जिलाधिकारी है देश की जरूरत जनार्दन विश्वकर्मा जिला महामंत्री द्वारा जानकारी दी गई कि दिनांक 09/04/2025 को शलभ गुप्ता के नेतृत्व मे लिंक रोड के व्यापारियों के साथ एक प्रतिनिधिमंडल भोपा रोड से लिंक रोड जो गांधी कॉलोनी मै मिलती है काफी समय से टूटी पड़ी है जिसमे पूर्व मे भी पी डब्लू डी के अधिकारियो ओर नगर पालिका ई .ओ से मिला गया था नगर पालिका द्वारा तो अपनी सडक बनवा दी गई है परन्तु आज तक पी.डब्लू. डी द्वारा सडक का कोई निर्माण नही किया गया जिसके कारण वहा सड़को पर गड्ढे ओर पानी भर् जाता है कीचड़ रहती है जिसके कारण वहा के व्यापार चौपट हो गये दूसरा आये दिन एक्सीडेंट होते है इस रोड पर अच्छे रेस्टुरेंट्स ओर पार्टी होल्स है जो सब मंदी की मार झेल रहे है इसी समस्या को लेकर आज मुज़फ्फरनगर के जिलाधिकारी उमेश चंद मिश्रा से मिलकर उन्हे व्यापारियों की समस्या से अवगत कराया डी.एम. साहब ने तुरंत पी.डब्लू.डी. अधिकारियो से बात की ओर 2 महीने के अंदर सडक का उच्च गुणवक्ता के साथ निर्माण करने को कहा ओर व्यापारियों को आशवासन दिया की शीघ्र ही आपकी सडक का निर्माण हो जायेगा।
डी. एम साहब की हर व्यक्ति की बात को ताल्लीनता से सुनना ओर मौक़े पर ही उसका निदान करना की कार्य शैली की सभी ने प्रशंसा की ओर ऐसे अधिकारी को जिले की जरूरत बताया जो आम जनता के दुख् दर्द को समझता हो व्यापारियों द्वारा डी.एम. साहब को स्मृति चिन्ह भेट कर सम्मान किया गया।
प्रतिनिधिमंडल मै शलभ गुप्ता,जनार्दन विश्वकर्मा,दीपक मित्तल सर्राफ,दर्शन सिंह,निखिल अरोरा,पवन अरोरा,अजय वर्मा मौजूद रहे!

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!