अवगत कराना है कि आगामी त्रिस्तरीय पंचायती चुनाव को शांतिपूरण एवं सकुशल सम्पन्न कराने हेतु एवं जनपद में शांति एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने हेतु जनपद में 10 शातिर अभियुक्तगण को जिलाबदर किया गया।
1- थाना मीरापुर –
1- प्रिंस पुत्र ओमपाल
2- सोमपाल पुत्र रिडवा
3- ओमपाल पुत्र रिडवा
4- रिंकू उर्फ टिंकू पुत्र गोपाल
5- आफाक पुत्र मेहताब
2- तितावी –
1- हनीफ पुत्र इस्लाम
2- मुनीष पुत्र इस्लाम
3- सूरज पुत्र देवेन्द्र
4- मनव्वर पुत्र इरशाद
5- मिन्टू पुत्र वीर सेन