मुजफ्फरनगर

*मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेलों का मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने किया निरीक्षण*

*मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेलों का मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने किया निरीक्षण*

 

 

*मुज़फ्फरनगर 4 जनवरी 2026* जनपद मुज़फ्फरनगर में आज मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुनील तेवतिया द्वारा मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेलों का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने बघरा ब्लॉक के काज़ीखेड़ा एवं लालूखेड़ी तथा चरथावल ब्लॉक के बहेड़ी, दूधली, बिरालसी, बलवाखेड़ी एवं कुटेसरा में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर आयोजित मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेलों का भ्रमण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

निरीक्षण के दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने मेलों में आने वाले मरीजों को दी जा रही स्वास्थ्य सेवाओं, चिकित्सकीय परामर्श, दवा वितरण, जांच सुविधाओं एवं पंजीकरण व्यवस्था की समीक्षा की। उन्होंने संबंधित चिकित्सकों एवं स्वास्थ्य कर्मियों को निर्देशित किया कि मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेले के माध्यम से जनसामान्य को अधिक से अधिक लाभ पहुंचाया जाए तथा शासन द्वारा संचालित स्वास्थ्य योजनाओं की जानकारी प्रत्येक लाभार्थी तक सुनिश्चित रूप से पहुंचे।

डॉ. सुनील तेवतिया ने कहा कि मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेला आमजन को एक ही स्थान पर गुणवत्तापूर्ण एवं निःशुल्क स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने की एक महत्वपूर्ण पहल है। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि मेले में आने वाले मरीजों के साथ शालीन व्यवहार रखा जाए, दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए तथा गंभीर रोगियों को आवश्यकतानुसार उच्च स्वास्थ्य केंद्रों पर समय रहते रेफर किया जाए।

उन्होंने सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों के प्रभारी चिकित्साधिकारियों को निर्देश दिए कि वे नियमित रूप से मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेलों का आयोजन पूरी गंभीरता एवं पारदर्शिता के साथ करें, जिससे ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र के जरूरतमंद नागरिकों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ मिल सके।

 

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!