ताजा ख़बरेंब्रेकिंग न्यूज़मुजफ्फरनगर
चोरी के अभियोग का खुलासा, 03 चोर अभियुक्त गिरफ्तार, चोरी हुए ईंजन व अवैध शस्त्र बरामद
चोरी के अभियोग का खुलासा, 03 चोर अभियुक्त गिरफ्तार, चोरी हुए ईंजन व अवैध शस्त्र बरामद

चोरी के अभियोग का खुलासा, 03 चोर अभियुक्त गिरफ्तार, चोरी हुए ईंजन व अवैध शस्त्र बरामद
थाना भौराकलां जनपद मुजफ्फरनगर
अवगत कराना है कि आज दिनाक 09.06.21 को थाना भौराकलां पुलिस ने चोरी के अभियोग का सफल अनावरण करते दौराने पुलिस कार्यवाही के 03 चोर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है I
गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम व पता-
1. सूरज पुत्र महेंद्र सिंह निवासी ग्राम टिकरी थाना दोघट जनपद बागपत I
2. शौकीन पुत्र यामिन निवासी ग्राम पलड़ी थाना शाहपुर जनपद मुज़फ्फरनगर I
3. आमिर पुत्र नफीस निवासी ग्राम पलड़ी थाना शाहपुर जनपद मुज़फ्फरनगर I
बरामदगी
1- 02 ईंजन कृषि कार्य हेतु प्रयोग (चोरी के अभियोग से सम्बंधित)
2- 02 तमंचे मय 03 जिंदा व 01 खोखा कारतूस 315 बोर
3- 01 चाकू नाजायज
-
मीडिया सैल
मुजफ्फरनगर पुलिस