मुजफ्फरनगर
धोखाधडी कर आवेदक/पीड़ित के बैंक खाते से अज्ञात व्यक्ति द्वारा निकाले गये 24,000/- रुपये थाना ककरौली पर नियुक्त साइबर हेल्प डेस्क टीम ने वापस कराये
धोखाधडी कर आवेदक/पीड़ित के बैंक खाते से अज्ञात व्यक्ति द्वारा निकाले गये 24,000/- रुपये थाना ककरौली पर नियुक्त साइबर हेल्प डेस्क टीम ने वापस कराये

अवगत कराना है कि दिनांक 17.08.22 को आवेदक अमीर आलम पुत्र मौ0 इरफान नि0 दौलतपुर थाना ककरौली, मुजफ्फरनगर ने थाना ककरौली को प्रार्थना पत्र देकर अवगत कराया कि अज्ञात व्यक्ति (साइबर ठग) द्वारा परिचित बनकर आवेदक से फोन के माध्यम से 24,000/- रुपये का साइबर फ्रॉड किया गया है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरनगर के निर्देशन में थाना ककरौली पर नियुक्त साइबर हेल्प डेस्क टीम द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुये उक्त प्रकरण में आवेदक अमीर आलम उपरोक्त के सम्बन्धित बैंक को फ्रॉड से अवगत कराकर आवेदक के खाते से निकाले गये सम्पूर्ण धनराशि 24,000/- रुपये को दिनांक 24.08.2022 को पीडित/आवेदक के बैंक खाते में वापस कराये गये ।
MEDIA CELL, MUZAFFARNAGAR