*मुजफ्फरनगर – इंपल्स एकेडमी के छात्रों का जेईई मेंस में उत्कृष्ट प्रदर्शन*
*मुजफ्फरनगर - इंपल्स एकेडमी के छात्रों का जेईई मेंस में उत्कृष्ट प्रदर्शन*

मुजफ्फरनगर – गांधी कॉलोनी स्थित इंपल्स एकेडमी के डायरेक्टर ए पी मुदगल ने बताया कि संस्थान के छात्र रेयांश ने जेईई मेंस 2025 में 99.75 परसेंटाइल लाकर संस्थान और माता-पिता को गौरवान्वित किया है! रेयांश अपनी इस सफलता के लिए अपने गुरुजनों फिजिक्स के ए पी मुदगल केमिस्ट्री के खलील सर और मैथ्स के शिक्षक अमित पुंडीर का आभार व्यक्त किया है संस्थान के ही अन्य छात्रों कुशाग्र (99.96), मुकुल जैन (98.97), प्रतीक (97.69) , देव सैनी (96.59) परसेंटाइल लाकर जेईई मेंस सफलता प्राप्त की है।सभी सफल छत्रों का संस्थान पर स्वागत किया गया !सफल छात्रों का कहना है कि एकेडमी में जिले के प्रथम डिजिटल प्लेटफार्म स्मार्ट क्लासेस का सफलता में बहुत बड़ा योगदान रहा। साथ ही साथ उच्च स्तरीय अपडेटेड स्टडी मैटेरियल और सभी शिक्षकों के कुशल मार्गदर्शन से ही जेईई जैसी उच्च स्तरीय कठिन परीक्षा में भी सफलता मिली! सभी चयनित विद्यार्थियों का सपना आईआईटी से बीटेक करने का है! सभी शिक्षकों ने बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की है!
ए पी मुदगल इंपल्स एकेडमी