*योगी कैबिनेट में फैसला – मुजफ्फरनगर, मथुरा और बाराबंकी में खुलेंगे नए विश्वविद्यालय*
*योगी कैबिनेट में फैसला - मुजफ्फरनगर, मथुरा और बाराबंकी में खुलेंगे नए विश्वविद्यालय*

प्रदेश में वर्तमान में 49 निजी विश्वविद्यालय संचालित हैं। एक विश्वविद्यालय जल्द शुरू होने वाला है। अब तीन नए विश्वविद्यालयों को स्वीकृति मिलने से संख्या प्रदेश में निजी विश्वविद्यालयों की संख्या 53 हो जाएगी।
प्रदेश में निजी विश्वविद्यालयों का तेजी से विस्तार हो रहा है। अब मुजफ्फरनगर, बाराबंकी और मथुरा में तीन नए निजी विश्वविद्यालयों की स्थापना को भी कैबिनेट की सैद्धांतिक स्वीकृति मिल गई है। इसमें एक विश्वविद्यालय को आशय पत्र, दो को संचालन का अधिकार दिया गया है।
उच्च शिक्षा मंत्री योगेन्द्र उपाध्याय ने बताया मुजफ्फरनगर में फतेह चंद चैरिटेबल ट्रस्ट से संचालित वेदांता विश्वविद्यालय को आशय पत्र जारी किया गया है। दो वर्ष में संस्थान को पूरी औपचारिकता पूरी करनी है, इसके बाद संचालन का अधिकार मिलेगा।
बाराबंकी में बोधिसत्व चैरिटेबल ट्रस्ट से संचालित बोधिसत्व विश्वविद्यालय और मथुरा में राजीव मेमोरियल एकेडमिक वेलफेयर सोसाइटी से संचालित केडी विश्वविद्यालय मथुरा को संचालन का अधिकार दे दिया गया। दोनों विश्वविद्यालयों को आशय-पत्र पहले ही निर्गत किए जा चुके हैं। ये फैसले प्रदेश में शिक्षा की गुणवत्ता को नई ऊंचाई देने, युवाओं को वैश्विक स्तर पर प्रतिस्पर्धा के लिए तैयार करने और निजी निवेश को प्रोत्साहित करने के लिए किए गए हैं।