अपराधउत्तर प्रदेशदेशब्रेकिंग न्यूज़राज्य

पति ने पत्नी और साले के साथ मिलकर दोस्त का ही कर लिया अपहरण, 2 करोड़ 75 लख रुपए की रकम भी वसूली, पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर किया मामले का खुलासा

पति ने पत्नी और साले के साथ मिलकर दोस्त का ही कर लिया अपहरण, 2 करोड़ 75 लख रुपए की रकम भी वसूली, पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर किया मामले का खुलासा


पति पत्नी और पत्नी के भाई ने एक ऐसी साजिश रची जिससे ना सिर्फ दो राज्यों की पुलिस घूम गई बल्कि दोस्ती जैसे पाक रिश्ते का भी कत्ल हो गया।

इस मामले में आठ आरोपियों ने दिल्ली के बड़े व्यापारी का अपहरण किया उसे बंधक बनाकर रखा और फिर उससे दो करोड़ 75 लख रुपए वसूल की फूल प्रूफ प्लानिंग की।
पुलिस ने अब इसका खुलासा किया है। पुलिस ने 2 करोड़ 25 लाख रुपए बरामद कर लिए हैं और वही एक स्कॉर्पियो कर भी बरामद की है।
गाजियाबाद पुलिस हिरासत में खड़े ये आरोपी हैं शिल्पा त्यागी, हर्षित, कार्तिक, प्रदीप, पीतांबर, निमेष और निशान। हालांकि इनका मुख्य मास्टरमाइंड वासु त्यागी देहरादून के जेल में बंद है। अभी पूर्ण मामले को आपको बताते हैं। दरअसल वासु त्यागी की शशांक शर्मा नाम के एक व्यक्ति से दोस्ती थी। शशांक शर्मा दिल्ली में रहता है और सहारनपुर में उसकी कपड़े की फैक्ट्री है। वासु जानता था कि शशांक के पास पैसे की कोई कमी नहीं है और डेली रूटीन में काफी सारा पैसा लेनदेन में आता है। वासु ने अपनी दोस्ती का फायदा उठाकर 14 अक्टूबर को शशांक को फोन करके बुलाया और राजनगर एक्सटेंशन के फ्लैट में उसको रखा। यह फ्लैट इन्होंने किराए पर इसी काम के लिए लिया था। उसके बाद उन्होंने शशांक के साथ मारपीट की और 6 करोड़ की मांग की। शशांक किसी तरह से 2 करोड़ 75 लाख का इंतजाम कर पाया और इनको दे दिया। पैसा लेकर बाकी लोग तो फरार हो गए वहीं वासु त्यागी पुलिस पकड़ ना पाए इसीलिए 18 ऑक्टोबर को देहरादून में पुराने आपराधिक मामले में कोर्ट में हाजिर होकर जेल चला गया। शशांक शर्मा ने छूटकर इस मामले की पुलिस में शिकायत की तो पुलिस ने इस मामले में 07 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है वहीं वासु को देहरादून जेल से लाया जाएगा।

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!