*मुजफ्फरनगर – गांधी जयंती पखवाड़ा में विचार गोष्ठी का आयोजन*
*मुजफ्फरनगर - गांधी जयंती पखवाड़ा में विचार गोष्ठी का आयोजन*

मुजफ्फरनगर – चौ० छोटू राम स्नातकोत्तर महाविद्यालय में प्राचार्य प्रो के पी सिंह की अध्यक्षता में आज, गांधी जी के जन्म दिवस के अवसर पर दिनांक 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक देश भर में संचालित “स्वच्छता ही सेवा” कार्यक्रम के अंतर्गत एक वृहद विचार गोष्ठी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर बोलते हुए महाविद्यालय के वरिष्ठ प्रोफेसर डा .आर. के. सिंह ने गांधी के उच्च आदर्शो , सत्य अहिंसा आदि के बारे में छात्र/छात्राओं को बताया,महाविद्यालय के प्रोफे०(डॉ) ओमवीर सिंह ने गांधी द्वारा चलाए गए विभिन्न स्वतंत्रता आंदोलन के बारे में विस्तृत रूप से चर्चा की तथा शास्त्री जी के सरल व सादगी से भरपूर जीवन से प्रेरणा लेकर आज के युवा को उनके उच्च आदर्शों को अपनाने पर जोर दिया,
प्राचार्य ने इस अवसर पर दोनों के जीवन से संबंधित अनेकों प्रेरक किस्से सुनाए तथा जोर देते हुए अपील की, कि विद्यार्थी सोशल मीडिया से प्राप्त ज्ञान को सही न माने उस ज्ञान की किताबों में पड़ कर पुष्टि भी करले इन दोनों महानुभावों के सत्य, अहिंसा,सरल एवं सादगी पूर्ण जीवन से कुछ चीजें अपने जीवन में भी अपनाये। इस अवसर पर महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना की तीनों इकाइयों के अधिकारी डॉ हरी शंकर, डॉ संयोनी दास एवं डॉ सुधीर पाल ने अपनी अपनी इकाईयों का नेतृत्व किया। महाविद्यालय के चीफ प्रॉक्टर प्रो अरुण कुमार, वरिष्ठ प्रोफेसर डॉ संदीप कुमार, डॉ के पी मलिक, डॉ गिर राज किशोर, डॉ श्रीकांत , डॉ सहदेव मान, डॉ हरिओम शर्मा, डॉ सुभाष कुमार, डॉ जोनी कुमार, डॉ भूपेंद्र सिंह, डॉ अभिषेक सिंह, डॉ स्वशांख कुमार, डॉ टेशू कुमार, डॉ पी एस आर्या एवं डॉ प्रेम कुमार आदि का सक्रिय सहयोग रहा।