अपराधउत्तर प्रदेशताजा ख़बरेंदेशराज्यराष्ट्रीय
अवैध खनन को लेकर बेहट SDM दीपक कुमार व CO रूचि गुप्ता की बड़ी कार्यवाही
अवैध खनन को लेकर बेहट SDM दीपक कुमार व CO रूचि गुप्ता की बड़ी कार्यवाही

सहारनपुर
देर रात यमुना नदी में हरियाणा की साइड चल रहा था अवैध खनन
अवैध खनन की सूचना पर ट्रेक्टर पर सवार होकर यमुना नदी पार सीओ बेहट रूचि गुप्ता एवं एसडीएम भारी पुलिस फोर्स के साथ पहुंचे
अवैध खनन कर रहे माफिया पुलिस फोर्स आता देख जेसीबी मशीन मौके पर छोड़ ट्रैक्टर ट्रालियों को लेकर हुए फरार
सीओ बेहट ने जेसीबी मशीन को कब्जे में लेकर बेहट थाना पुलिस के सुपुर्द किया गया है
अवैध खनन माफियाओं के खिलाफ सीओ बेहट एवं एसडीएम लगातार कार्यवाही कर रहे हैं
फरार हुए माफियाओं की जांच कर कार्यवाही की जा रही हैं
थाना बेहट क्षेत्र का मामला