भाजपा में शामिल होने से सचिन पायलट का इनकार, कहा- टूटेगा केंद्र सरकार का अहंकार
भाजपा में शामिल होने से सचिन पायलट का इनकार, कहा- टूटेगा केंद्र सरकार का अहंकार

राजस्थान में कांग्रेस में सब कुछ ठीक-ठाक नहीं चल रहा है। इन सबके बीच सचिन पायलट को लेकर अटकलबाजी का दौर लगातार जारी है। माना जा रहा है कि सचिन पायलट कांग्रेस से अलग हो सकते हैं। लेकिन इन कयासों पर सचिन पायलट ने अपनी चुप्पी तोड़ी है। सचिन पायलट ने साफ तौर पर कहा कि वह कांग्रेस पार्टी नहीं छोड़ रहे हैं और ना ही भाजपा में शामिल होने जा रहे हैं। यह दावा किया जा रहा था कि ज्योतिरादित्य सिंधिया और जितिन प्रसाद के रास्ते पर ही चलकर सचिन पायलट भी भाजपा का दामन थाम सकते हैं। लेकिन इन सब बातों से सचिन पायलट ने साफ तौर पर इंकार किया है।
https://twitter.com/AHindinews/status/1403239007274688513
इतना ही नहीं, सचिन पायलट आज सुबह पिता राजेश पायलट को श्रद्धांजलि देने के बाद जयपुर में कांग्रेस के देशव्यापी विरोध प्रदर्शन में शामिल हुए। यह प्रदर्शन पेट्रोल डीजल के बढ़ते दाम को लेकर किया गया है। इस दौरान सचिन पायलट ने केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा। न्यूज़ एजेंसी से बातचीत में सचिन पायलट ने कहा कि केंद्र सरकार का अहंकार टूटेगा। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की इस मुहिम का सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा। सरकार आंख-कान बंद करके बैठी है। सरकार को पेट्रोल-डीज़ल के दाम कम करने पड़ेंगे।