ताजा ख़बरेंब्रेकिंग न्यूज़मुजफ्फरनगर

सूचना- गाडी का तेल खत्म हो गया है, रास्ता सुनसान है हमारी मदद करें.

सूचना- गाडी का तेल खत्म हो गया है, रास्ता सुनसान है हमारी मदद करें.

समय- रात्रि 10 बजे

दिनांक 14.06.2021 को आर्यन मलिक व उसके 04 दोस्त, सभी की उम्र लगभग 20 वर्ष हरिद्वार से मेरठ जा रहे थे। जल्दी पहुंचने के लिए हाईवे से न आकर शार्टकट लिया, पुरकाजी बॉर्डर के पास आकर उनकी गाडी का तेल खत्म हो गया, रास्ता सुनसान था समय भी रात्रि के लगभग 10 बज चुके थे, कोई उपाय न सुझा तो डॉयल-112 पर कॉल किया तथा मदद मांगी।

PRV 2232 को जैसे ही सूचना प्राप्त हुई, तत्काल पेट्रोल पम्प से कैन में तेल भरवाया और 04 मिनट के अन्दर आर्यन और उसके दोस्तों के पास पहुंच गये। गाडी में तेल डाला तथा सुनसान रास्ता व रात होने के कारण आर्यन की गाडी को पेट्रोल पम्प तक सुरक्षा प्रदान की गयी। पेट्रोल पम्प से सकुशल सभी को गंतव्य के लिए रवाना किया गया।

PRV 2232 स्टाफ-
1. HCP 281 श्यामलाल
2. कां0 894 सुनील कुमार
3. चालक कां0 564 पंकज भाटी

मीडिया सेल
मुजफ्फरनगर पुलिस

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!