थाना चरथावल पुलिस द्वारा दौराने पुलिस मुठभेड फरार/वांछित अभियुक्त घायल/गिरफ्तार, कब्जे से अवैध शस्त्र व नगदी बरामद
थाना चरथावल पुलिस द्वारा दौराने पुलिस मुठभेड फरार/वांछित अभियुक्त घायल/गिरफ्तार, कब्जे से अवैध शस्त्र व नगदी बरामद

जनपद मुजफ्फरनगर में शातिर चोर/लूटेरे/डकैत अभियुक्तगण की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन के निर्देशन में चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक नगर के निकट पर्यवेक्षण एवं क्षेत्राधिकारी सदर व थाना प्रभारी चरथावल के कुशल नेतृत्व में थाना चरथावल पुलिस द्वारा दिनांक 10/11.07.2023 की रात्रि में पुलिस मुठभेड के दौरान फरार हुए अभियुक्त को आज दिनांक 11.07.2023 को दौराने पुलिस मुठभेड ग्राम बाढ नहर पुल के पास से घायल/गिरफ्तार किया गया। घायल/गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से 01 तमंचा मय 01 खोखा व 02 जिन्दा कारतूस .315 बोर व 3950 रूपये नगद(लूट के अभियोगों से सम्बन्धित) को बरामद किया गया। घायल/गिरफ्तार अभियुक्त को उपचार हेतु सीएचसी चरथावल में भर्ती कराया गया है। अभियुक्त की गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध में थाना चरथावल पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
*घायल/गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पताः-*
*1.* पतंगा उर्फ चांद उर्फ बंगाली पुत्र गोपाल निवासी ग्राम न्यामपुरा थाना मण्डावर, बिजनौर।
*बरामदगी का विवरण-*
*1.* 3950 रूपये नगद*(लूट के अभियोगों से सम्बन्धित)*।
*2.* 01 तमंचा मय 02 जिन्दा व 01 खोखा कारतूस .315 बोर।
*घायल/गिरफ्तार अभियुक्त पतंगा उर्फ चांद उर्फ बंगाली उपरोक्त का आपराधिक इतिहासः-*
*1.* मु0अ0सं0 370/21 धारा 392,411 भादवि थाना कोतवाली, शामली।
*2.* मु0अ0सं0 550/21 धारा 392,411 भादवि थाना कोतवाली, शामली।
*3.* मु0अ0सं0 551/21 धारा 307,398,401 भादवि थाना कोतवाली, शामली।
*4.* मु0अ0सं0 554/21 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट थाना कोतवाली, शामली।
*5.* मु0अ0सं0 224/18 धारा 380,411,457 भादवि थाना कोतवाली, शामली।
*6.* मु0अ0सं0 298/18 धारा 380,411,457 भादवि थाना कोतवाली, शामली।
*7.* मु0अ0सं0 145/23 धारा 394 भादवि थाना चरथावल, मुजफ्फरनगर।*(वांछित)*
*8.* मु0अ0सं0 200/23 धारा 392 भादवि थाना चरथावल, मुजफ्फरनगर।*(वांछित)*
*9.* मु0अ0सं0 225/23 धारा 307 भादवि व 3/25/27 आर्म्स एक्ट थाना चरथावल, मुजफ्फरनगर।*(वांछित)*
*10.* मु0अ0सं0 216/23 धारा 452,392 भादवि थाना शाहपुर, मुजफ्फरनगर।*(वांछित)*
*11.* मु0अ0सं0 223/23 धारा 380 भादवि थाना शाहपुर, मुजफ्फरनगर।*(वांछित)*
*12.* मु0अ0सं0 76/23 धारा 392 भादवि थाना सिखेडा, मुजफ्फरनगर।*(वांछित)*
*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-*
*1.* उ0नि0 ललित कसाना थाना चरथावल, मुजफ्फरनगर।
*2.* उ0नि0 रामवीर सिंह थाना चरथावल, मुजफ्फरनगर।
*3.* है0का0 754 देवदर्शन थाना चरथावल, मुजफ्फरनगर।
*4.* है0का0 23 राजेन्द्र सिंह थाना चरथावल, मुजफ्फरनगर।
*5.* का0 492 सौरभ कुमार थाना चरथावल, मुजफ्फरनगर।
*6.* का0 2084 सोहनवीर थाना चरथावल, मुजफ्फरनगर।
*MEDIA CELL, MUZAFFARNAGAR POLICE*