*माँ शाकंभरी विश्वविद्यालय सहारनपुर अंतर महाविद्यालय रोवर रेंजर समागम में चौ. छोटू राम महाविद्यालय मुजफ्फरनगर को मिला द्वितीय स्थान*
*माँ शाकंभरी विश्वविद्यालय सहारनपुर अंतर महाविद्यालय रोवर रेंजर समागम में चौ. छोटू राम महाविद्यालय मुजफ्फरनगर को मिला द्वितीय स्थान*

माँ शाकंभरी विश्वविद्यालय सहारनपुर अंतर महाविद्यालय रोवर रेंजर समागम का आयोजन महाराज सिंह कॉलेज में किया गया । कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन सहारनपुर जनपद के जिला पंचायत अध्यक्ष तथा प्रबंध समिति के अध्यक्ष ने किया । इस समागम कार्यक्रम में माँ शाकंभरी विश्वविद्यालय से संबंधित सात महाविद्यालय की ग्यारह रोवर एव रेंजर टीम ने प्रतिभाग किया ।तीन दिवसीय समागम में लगभग अट्ठाराह प्रतियोगिता हुई जिसमें सभी टीमों ने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया। इस समागम कार्यक्रम के समापन के उपलक्ष माननीय कुलपति महोदया प्रो. विमला वाई. ने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाली टीमों को पुरस्कृत कर सम्मानित किया । जिसमे चौ.छोटू राम महाविद्यालय की टीम ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए द्वितीय स्थान प्राप्त किया। चौ. छोटू राम महाविद्यालय की इस टीम का नेतृत्व डॉ.दुष्यन्त कुमार (रोवर लीडर) तथा डॉ आर्य पी एस (रेंजर लीडर) ने किया । महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो के पी सिंह ने टीम का नेतृत्व करने वाले अधिकारियों तथा छात्रों को पुरुस्कृत किया ।