थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा 24 घण्टे के अन्दर मन्दिर के दान पात्र से चोरी की घटना का सफल अनावरण। 01 चोर अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से चोरी किए गए शत-प्रतिशत 8846/ रूपये बरामद
थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा 24 घण्टे के अन्दर मन्दिर के दान पात्र से चोरी की घटना का सफल अनावरण। 01 चोर अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से चोरी किए गए शत-प्रतिशत 8846/ रूपये बरामद

अवगत कराना है कि जनपद मुजफ्फरनगर में शातिर चोर अभियुक्तगण की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, श्री विनीत जायसवाल महोदय के निर्देशन व पुलिस अधीक्षक नगर के निकट पर्यवेक्षण एवं सहायक पुलिस अधीक्षक/क्षेत्राधिकारी नगर के कुशल नेतृत्व में थाना को0नगर पुलिस द्वारा 24 घण्टे के अन्दर मन्दिर के दानपात्र से चोरी की घटना का सफल अनावरण करते हुए दिनांक 08.11.22 को चौकिंग के दौरान 01 चोर अभियुक्त सोनू वर्मा उर्फ उमंग पुत्र स्व0 नरेशचन्द वर्मा निवासी म0न0-182 ईशान काम्पलैक्स गोदावरी होटल के पीछे रुडकी, हरिद्वार, उत्तराखंड को टाउन हाल के पास से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से दान पात्र से चोरी की गयी शत प्रतिशत धनराशि कुल 8846/-रुपये बरामद हुए। अभियुक्त द्वारा दौराने पूछताछ स्वंय को नशे का आदि बताया और नशा करने के उद्देश्य से चोरी की घटना कारित करना बताया। गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध में थाना को0नगर पुलिस द्वारा सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत करते हुए अभियुक्त को जेल भेजा जा रहा है।
*घटना का संक्षिप्त विवरणः-* दिनांक 07.11.22 को वादी पंडित श्री भुवनेश कपिल पुत्र पंडित श्री दिलीप चन्द कपिल निवासी बाग केशोदास थाना को0नगर, मुजफ्फरनगर द्वारा थाना को0नगर पर लिखित तहरीर देकर अवगत कराया गया कि सनातन धर्म सभा मन्दिर निकट एसडी मार्केट के दान पात्र से दिनांक 07.11.22 को अज्ञात चोर द्वारा पैसे चोरी की गई है। जिसके सम्बन्ध में थाना को0नगर पर मु0अ0सं0 700/22 धारा 379 भादवि0 पंजीकृत किया गया। घटना के सफल एवं शीघ्र अनावरण हेतु थाना को0नगर पुलिस द्वारा टीम बनाकर घटना का 24 घण्टे के अन्दर सफल अनावरण करते हुए अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया।
*गिरफ्तार अभियुक्त का नाम/पताः-*
*1.* सोनू वर्मा उर्फ उमंग पुत्र स्व0 नरेशचन्द वर्मा निवासी म0न0-182 ईशान काम्पलैक्स गोदावरी होटल के पीछे थाना रुडकी, हरिद्वार, उत्तराखंड ।
*बरामदगी का विवरणः-*
*1.* चोरी गयी धनराशि कुल- 8846/-रुपये।
*अभियुक्त सोनू वर्मा उर्फ उमंग उपरोक्त का आपराधिक इतिहासः-*
*1.* मु0अ0स0- 155/21 धारा-4/25 आयुध अधि0 थाना को0नगर मु0नगर।
*2.* मु0अ0स0- 802/21 धारा-379/411 भादवि0 थाना को0नगर मु0नगर।
*3.* मु0अ0स0- 803/21 धारा-4/25 आयुध अधि0 थाना को0नगर मु0नगर।
*4.* मु0अ0स0- 700/22 धारा-380/411 भादवि0 थाना को0नगर मु0नगर।
*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीमः-*
*1.* उ0नि0 श्री देवपाल सिंह, थाना को0नगर, मुजफ्फरनगर।
*2.* का0 658 अनुरोध कुमार, थाना को0नगर, मुजफ्फरनगर।
*3.* का0 529 अनुज पचौरी, थाना को0नगर, मुजफ्फरनगर।
*MEDIA CELL, MUZAFFARNAGAR*