मुजफ्फरनगर -चौधरी छोटू राम महाविद्यालय में वर्तमान में आंदोलन का बदलता स्वरूप शीर्षक के अंतर्गत हुआ वाद-विवाद प्रतियोगिता कार्यक्रम का आयोजन
मुजफ्फरनगर -चौधरी छोटू राम महाविद्यालय में वर्तमान में आंदोलन का बदलता स्वरूप शीर्षक के अंतर्गत हुआ वाद-विवाद प्रतियोगिता कार्यक्रम का आयोजन

स्थानीय चौधरी छोटू राम महाविद्यालय में चौधरी छोटू राम स्मारक अंतर महाविद्यालय वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन महाविद्यालय की साहित्यक एवं सांस्कृतिक परिषद के तत्वावधान में किया गया। इस प्रतियोगिता का विषय” वर्तमान में आंदोलनों का बदलता स्वरूप लोकतंत्र के हित में है” रखा गया। कार्यक्रम का शुभारंभ “मां सरस्वती ” की पूजा अर्चना एवं दीप प्रज्वलित से हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डॉ दिनेश कुमार पूर्व प्राचार्य सनातन धर्म महाविद्यालय मुजफ्फरनगर रहे, कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर नरेश कुमार मलिक ने की। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर मलिक ने सभी प्रतिभागियों एवं मुख्य अतिथि का स्वागत करते हुए छात्र छात्राओं को एक शेर कहकर “भीगे हुए परो से परवाज करने” की नसीहत दी तथा बताया कि प्रतियोगिता का उद्देश्य इस बिषय से कोई विशेष निष्कर्ष निकालना नहीं अपितु विधाथियो को नवीनतम विषयों पर अपने मंतव्य रखने से है, प्रतियोगिता में चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से सम्बध 16 महाविद्यालयों की टीमों ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता में सेंट जोसेफ गर्ल्स कॉलेज सरधना की टीम प्रथम स्थान पर तथा मेजबानी कर रहे चौधरी छोटू राम महाविद्यालय मुजफ्फरनगर की टीम द्वितीय स्थान प्राप्त की। प्रतियोगिता में विषय के पक्ष में प्रथम स्थान कु० शिवानी शर्मा, सेंट जोसेफ कॉलेज सरधना तथा द्वितीय स्थान खुशबू अंसारी चौधरी छोटूराम महाविद्यालय ने प्राप्त किया। विषय के विपक्ष में प्रथम स्थान सेंट जोसेफ कॉलेज सरधना की ही नीलिमा खान तथा द्वितीय स्थान डीएन कॉलेज मेरठ की कु० आकांक्षा ने प्राप्त किया।
प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में डॉ राधा मोहन तिवारी, रिटायर्ड प्रोफेसर डीएवी कॉलेज , श्री प्रियव्रत आर्य ,रिटायर संयुक्त निदेशक, कृषि उ०प० एवं श्री नरेश कुमार, पूर्व बैंक मैनेजर यूको बैंक रहे।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि दिनेश कुमार जी ने अपने संबोधन में लोकतंत्र में आंदोलन की आवश्यकता पर छात्रों को समझाते हुए बताया कि आंदोलनो से राष्ट्रहित में किसी प्रकार का नुकसान नहीं होना चाहिए तथा छात्र-छात्राओं से अपील की कि ऐसी प्रतियोगिताओं में अवश्य ही प्रतिभाग करें। जिससे उनके व्यक्तित्व का विकास हो, कार्यक्रम का संचालन कृषि प्रसार विभाग के सहा० प्राध्यापक डॉ० रवीश कुमार वर्मा ने किया। कार्यक्रम के अंत में महाविद्यालय की साहित्यिक, सांस्कृतिक परिषद के सचिव डॉक्टर ए के सिंह ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया तथा संयोजक डॉ सन्दीप कुमार सहसंयोजक डॉ ओमवीर सिंह,डा एस के सिंह, व राष्ट्रीय सेवा योजना के अधिकारी डॉ आई डी शर्मा ,डॉक्टर जानी कुमार ,डॉ अभिषेक सिंह का विशेष सहयोग रहा इस अवसर पर महाविद्यालय के अन्य प्राध्यापक डॉ इंद्रजीत सिंह ,डॉ आरके सिंह, डॉ हरिओम शर्मा ,डॉ श्रीकांत डॉ रविंदर कुमार ,पुलित कुमार एवं श्री महेश ,रमेन्द ,सहेन्दपाल, नरेंद्र सभी उपस्थित रहे, रासेयो के सभी छात्रों ने अनुशासन में रहकर सम्पूर्ण कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।