उत्तर प्रदेशदेशनई दिल्लीराज्यसामाजिक

*मेरठ-नामचीन सीए के घर आयकर विभाग का छापा,,2000 रिटर्न भरकर आए निशाने पर*

*मेरठ-नामचीन सीए के घर आयकर विभाग का छापा,,2000 रिटर्न भरकर आए निशाने पर*

दिल्ली चुंगी क्षेत्र में चार्टर्ड अकाउंटेंट (सीए) निखिल गुप्ता के ठिकानों पर आयकर विभाग ने 30 घंटे तक जांच पड़ताल की। सोमवार सुबह छह बजे से लेकर मंगलवार दोपहर 12 बजे तक कार्रवाई के बाद टीम लौट गई। आयकर अधिकारियों ने निखिल गुप्ता के कार्यालय और आवास पर गहन तलाशी ली। 1.50 करोड़ रुपये की फिक्स्ड डिपॉजिट (एफडी) से जुड़े दस्तावेजों और बैंक लॉकरों की जांच की गई
इस कार्रवाई का सीए संगठन ने विरोध जताया है।

निखिल गुप्ता मेरठ में एक प्रतिष्ठित सीए के रूप में जाने जाते हैं और उनकी फर्म द्वारा बड़ी संख्या में रिटर्न दाखिल करने के कारण वे आयकर विभाग के रडार पर थे। आयकर कार्यालय के सूत्रों के मुताबिक विभाग को संदेह था कि कुछ रिटर्न में गलत जानकारी देकर और नियमों का उल्लंघन कर रिफंड हासिल किया गया। यह जानकारी एआई के माध्यम से भी विभाग को प्राप्त हुई। रेड के माध्यम से अनियमितताओं की गहराई से जांच की गई। काले धन से जुड़े मामलों का खुलासा करने का प्रयास किया गया। आयकर विभाग ने अभी तक इस मामले में कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है, लेकिन माना जा रहा है कि जांच के परिणामस्वरूप निखिल गुप्ता और उनके सहयोगियों के खिलाफ आगे की कार्रवाई होगी।

आयकर छापे की कार्रवाई के विरोध में विरोध प्रदर्शन
व्यवसायिक समूह गुप्ता ब्रदर्स से जुड़े चार्टर्ड अकाउंटेंट सीए निखिल गुप्ता के कार्यालय व आवासीय परिसर पर हाल ही में हुई आयकर विभाग की छापेमारी की घटना के विरोध में मंगलवार को मेरठ के समस्त चार्टर्ड अकाउंटेंट्स (सीए) सदस्यों ने एकजुट होकर विरोध दर्ज किया।

मंगलपांडे नगर स्थित मेरठ ब्रांच ऑफ आईसीएआई (इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया) में बड़ी संख्या में सीए सदस्य एकत्रित हुए और इस कार्रवाई को अनुचित व अन्यायपूर्ण बताते हुए विरोध प्रदर्शन किया। सदस्यों ने स्पष्ट कहा कि सीए केवल टैक्स रिटर्न और अन्य वित्तीय सेवाएं प्रोफेशनल तरीके से तैयार करते हैं। परंतु जो भी रिफंड या ट्रांजेक्शन होता है। उसका लाभ सीधे क्लाइंट को ही प्राप्त होता है। ऐसे में किसी भी प्रकार की अनियमितता की जिम्मेदारी लाभार्थी पर होती है न कि सेवा प्रदाता सीए पर। इस अवसर पर राजीव गुप्ता, शशांक गुप्ता, अजय गुप्ता, नितिन मलिक, वीशु शर्मा, ज्ञाति गुप्ता मौजूद रहे।

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!