*मुजफ्फरनगर – द्वारिका सिटी में द्वारिका वेलफेयर सोसाइटी द्वारा आयोजित हुआ भव्य दीपावली मिलन समारोह कार्यक्रम आयोजित, बच्चों ने दी अपनी शानदार प्रस्तुतियां*
*मुजफ्फरनगर - द्वारिका सिटी में द्वारिका वेलफेयर सोसाइटी द्वारा आयोजित हुआ भव्य दीपावली मिलन समारोह कार्यक्रम आयोजित, बच्चों ने दी अपनी शानदार प्रस्तुतियां*

द्वारिका वेलफेयर सोसायटी द्वारिका सिटी द्वारा इंटीग्रेटेड टाउनशिप द्वारिका सिटी जानसठ रोड मुजफ्फरनगर पर दीपावली मिलन महोत्सव का आयोजन किया गया जिसमें कॉलोनी के सभी सम्मानित निवासीगण व पत्रकार बंधु सम्मिलित हुए। कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ द्वारिका वेलफेयर सोसाइटी के संरक्षक दरियाव सिंह , अध्यक्ष अमित वत्स व सचिव मनोज कुमार सिंह द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। दीपावली महोत्सव में कु. श्रेया श्रीनिवासन ई0 के0 द्वारा गणपति की सुंदर वंदना पर भरतनाट्यम नृत्य कर शानदार प्रस्तुति दी गई। इसके अतिरिक्त कार्यक्रम में छोटे बच्चों कुशराज पंवार,अनिका सिंह, काशवि सिंह, कार्तिक, सोनिया, सिद्धार्थ, परी, सोना, नियति जैन, कृष्णा, तनिष्क गौर, तेजस्वी गौर, शौर्य मित्तल, विप्रा आर्य, वैशवी आर्य, आराध्या सैनी, प्रियंका,अनुष्का, नव्या आदि द्वारा कविता, नृत्य व पियानो आदि में शानदार अपनी-अपनी प्रस्तुति दी गई। इसके अतिरिक्त डॉक्टर पारुल डॉक्टर आरती आदि द्वारा नृत्य एवं डॉक्टर अनूप,डॉक्टर श्याम, वेद प्रकाश शर्मा द्वारा शानदार गाना सुना कर प्रस्तुति दी गई। सभी प्रतिभागियों को द्वारिका वेलफेयर सोसाइटी द्वारा आकर्षक पुरस्कार प्रदान किए गए। कार्यक्रम में मुख्य रूप से संरक्षक दरियाव सिंह, सत्यपाल सिंह पाल, संजीव गर्ग, द्वारिका वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष अमित वत्स, सचिव मनोज कुमार सिंह, संयोजक अमित पंवार सह- सचिव डॉक्टर सचिन जैन, अंकित गोयल, ऋषभ जैन, प्रकाश चौधरी, मनोज सिंघल,एडवोकेट विनोद प्रभाकर , मयंक जैन, राकेश मित्तल, वैभव मित्तल, बिजेंद्र गुप्ता,अंकुर गुप्ता, आदित्य जैन, दिनेश जैन, दीपक जैन, संजय राठी, राकेश शर्मा, देवेंद्र चौहान, प्रवीण सोमल, निश्चित मान व अन्य गणमान्य निवासी गण उपस्थित रहे।, कार्यक्रम के दौरान सभी के लिए शानदार जलपान की व्यवस्था भी की गई, सभी ने सफल कार्यक्रम की जोरदार प्रशंसा की
निवेदक द्वारिका वेलफेयर सोसायटी द्वारिका सिटी