*मुज़फ्फरनगर – दालमंडी स्थित आवास में लगी भीषण आग, मंत्री कपिल देव ने पहुँचकर ली जानकारी, हर संभव सहायता का दिया आश्वासन*
*मुज़फ्फरनगर - दालमंडी स्थित आवास में लगी भीषण आग, मंत्री कपिल देव ने पहुँचकर ली जानकारी, हर संभव सहायता का दिया आश्वासन*



मुज़फ्फरनगर, 15 दिसंबर।
आज विधानसभा मुज़फ्फरनगर के दालमंडी क्षेत्र में स्थित पुष्पेंद्र जिंदल के आवास पर लगी भीषण एवं अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण आग की घटना की सूचना प्राप्त होते ही प्रदेश सरकार में मंत्री एवं नगर विधायक कपिल देव अग्रवाल तत्काल मौके पर पहुँचे। उन्होंने घटनास्थल पर पहुँचकर स्थिति का गहन निरीक्षण किया और आग से हुए नुकसान के संबंध में विस्तृत जानकारी प्राप्त की।
मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने पीड़ित परिवार से भेंट कर उन्हें ढांढस बंधाया और इस हृदयविदारक घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि आग की इस घटना से परिवार को भारी आर्थिक एवं मानसिक क्षति पहुँची है।
प्रशासनिक अधिकारियों से बातचीत करते हुए मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने राहत एवं बचाव कार्यों की जानकारी ली और जिलाधिकारी, मुज़फ्फरनगर से वार्ता कर पीड़ित परिवार को शीघ्र, उचित एवं सम्मानजनक मुआवजा उपलब्ध कराने की सख़्त मांग की। साथ ही उन्होंने आग लगने के कारणों की निष्पक्ष जांच कराए जाने तथा भविष्य में इस प्रकार की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो, इसके लिए प्रभावी और ठोस कदम उठाने के निर्देश दिए।
मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने पीड़ित परिवार को आश्वस्त किया कि प्रदेश सरकार इस दुख की घड़ी में उनके साथ मजबूती से खड़ी है और उन्हें हर संभव सरकारी सहायता दिलाने के लिए वे स्वयं निरंतर प्रयासरत रहेंगे।
इस अवसर पर जिलामंत्री सुधीर खटीक, मण्डल अध्यक्ष दीपक मित्तल, भाजपा नेता रोहित तायल, संजय मित्तल, शुभम बंसल, कन्हैया शर्मा अमित कुमार उर्फ़ बॉबी, सभासद देवेश कौशिक आदि मौजूद रहे।


