*एडीएम (प्रशासन) व पुलिस अधीक्षक नगर द्वारा थानाक्षेत्र कोतवाली नगर व खालापार में जूलूस आयोजकों के साथ मोहर्रम जुलूस मार्ग का निरीक्षण कर सम्बन्धित को दिए आवश्यक दिशा-निर्देश*
*एडीएम (प्रशासन) व पुलिस अधीक्षक नगर द्वारा थानाक्षेत्र कोतवाली नगर व खालापार में जूलूस आयोजकों के साथ मोहर्रम जुलूस मार्ग का निरीक्षण कर सम्बन्धित को दिए आवश्यक दिशा-निर्देश*

जनपद मुजफ्फरनगर में आगामी पर्व व त्यौहारों को सकुशल सम्पन्न कराने तथा कानून एवं शान्ति व्यवस्था बनाये रखने व सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ़ रखने के उद्देश्य से आज दिनांक 04.07.2025 को अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) संजय कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक नगर सत्यनारायण प्रजापत, सिटी मजिस्ट्रेट पंकज प्रकाश राठौर तथा ईओ नगरपालिका प्रज्ञा सिंह द्वारा मौहर्रम जुलूस आयोजकों के साथ थानाक्षेत्र कोतवाली नगर व खालापार के अन्तर्गत मौहर्रम जुलूस मार्ग का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान अधिकारीगण द्वारा जुलूस मार्ग पर बिजली के तारों की स्थिति, साफ-सफाई आदि का निरीक्षण किया तथा सम्बन्धित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। अधिकारीगण द्वारा आयोजकों से वार्ता कर सभी को जूलूस के सम्बन्ध में शासन द्वारा निर्गत दिशा-निर्देशों के सम्बन्ध में जानकारी दी गयी तथा शासन द्वारा जारी गाईडलाइन्स का पालन करने हेतु निर्देशित किया गया। इसके साथ ही सभी को बताया गया कि जुलूस के दौरान ताजिये की ऊंचाई निर्धारित मानकों के अनुसार ही रखें जिससे किसी प्रकार दुर्घटना की संभावना से बचा जा सके। साथ ही सभी को सौहार्दपूर्ण वातावरण में त्यौहार मनाने, कोई नई परम्परा प्रारम्भ ना करने, एक दूसरे की धार्मिक भावना का सम्मान करने तथा सोशल मीडिया पर कोई भी भ्रामक या आपत्तीजनक पोस्ट शेयर ना करने, साथ ही किसी भी भ्रामक खबर की पुष्टि उच्चाधिकारीगण से करने आदि के सम्बन्ध बताया गया।
इस अवसर पर क्षेत्राधिकारी नगर राजू कुमार साव, थाना प्रभारी कोतवाली नगर उमेश रोरिया, थाना प्रभारी खालापार महावीर सिंह चौहान सहित पुलिस एवं प्रशासन के अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहे।
*MEDIA CELL, MUZAFFARNAGAR POLICE*