मुजफ्फरनगर

*ग्राहकों की शिकायत पर खाद्य विभाग की टीम ने मुजफ्फरनगर के नामी रेस्टोरेंट पर मारा छापा, गुलाब जामुन में की थी दुर्गंध की शिकायत*

*ग्राहकों की शिकायत पर खाद्य विभाग की टीम ने मुजफ्फरनगर के नामी रेस्टोरेंट पर मारा छापा, गुलाब जामुन में की थी दुर्गंध की शिकायत*

जनपद में आए दिन बड़े रेस्टोरेंट में बिक रही खाद्य पद्धार्थों में मिलावट के साथ साथ पुराने सामाने को बेचने की शिकायते भी लगातार बढ़ रही है। कुछ समय पहले शहर के अंदर संचालित नामित मिठाई विक्रेताओं के यहां मिठाई में मिलावट को लेकर उपभोक्ता द्वारा शिकायत दर्ज कराई गई थी। जिस बाद अब रामपुर तिराहे स्थित एक नामी रेस्टोरेंट में दुर्गंधयुक्त गुलाब जामुन की शिकायत खाद्य सुरक्षा विभाग की सहायक आयुक्त के पास पहुंची। प्रशासन ने मामले में तुरंत संज्ञान लेते हुए टीम भेजी और रात में ही प्रतिष्ठान से रसगुल्लों व गुलाब जामुन के नमूने भरते हुए सैंपल के लिए भेजे गए।

बताया जा रहा है की सिविल लाइन थाना क्षेत्र के गाजावाली निवासी शोभित कुमार ने रामपुर तिराहे से सफेद रसगुल्ले और गुलाब जामुन खरीदे थे। शोभित कुमार ने बताया कि जब वह घर पहुंचा और उन्हें परिवार के साथ खाने लगे तो गुलाब जामुन और सफेद रसगुल्लों में दुर्गंध महसूस हुई। इसके बाद उन्होंने खाकर देखा तो उन्हें स्वाद में भी फर्क के साथ खराब स्वाद महसूस हुआ। इसके बाद उन्होंने रेस्टोरेंट के मैनेजर को इसकी शिकायत की तो उन्होंने ग्राहकों के साथ सहयोग के बजाए उन्हें टरका दिया। पीड़ितों ने अन्य लोगों को उन गुलाब जामुन और रसगुल्ले खिलाने से बचाने के लिए खाद्य सुरक्षा विभाग की सहायक आयुक्त अर्चना धीरान को शिकायत की। इसके बाद उन्होंने तत्काल टीम भेजकर रेस्टोरेंट पर बिक रही खाद्य सामग्री की जांच कराई। इस दौरान टीम ने गुलाब जामुन सहित तीन नमूने जब्त किए। सहायक आयुक्त अर्चना धीरान ने बताया कि जब्त नमूनों को जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा गया है। रिपोर्ट आने पर जुर्माना लगाया जाएगा।

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!