मुजफ्फरनगर

सीनियर स्टेट हेतु मुजफ्फरनगर की महिला एवं पुरुष वालीबाल टीमों को मंत्री कपिल देव अग्रवाल और प्रेरणा मित्तल ने किट एवं यात्रा धनराशि प्रदान की

सीनियर स्टेट हेतु मुजफ्फरनगर की महिला एवं पुरुष वालीबाल टीमों को मंत्री कपिल देव अग्रवाल और प्रेरणा मित्तल ने किट एवं यात्रा धनराशि प्रदान की

मुजफ्फरनगर- आज श्रीराम ग्रुप ऑफ कॉलेज के ऑडिटोरियम में मुजफ्फरनगर जनपद की महिला एवं पुरुष वालीबॉल टीमों को उत्तर प्रदेश सरकार के स्वतंत्र प्रभार मंत्री कपिल देव अग्रवाल एवं श्रीराम कालेज की प्रधानाचार्य श्रीमती प्रेरणा मित्तल ने स्पोर्ट्स किट एवं मुजफ्फरनगर से मऊ तक आने जाने हेतु स्लीपर क्लास यात्रा की धनराशि प्रत्येक खिलाड़ी को ₹1000 प्रदान की। दो प्रबंधक एवं कोच को भी एक एक हजार रुपए और ट्रैक सूट प्रदान किए। इस अवसर पर श्रीराम कालेज के खेल अधिकारी प्रमोद कुमार और वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी प्रवीण कुमार शर्मा एवं संजीव मौजूद रहे। उल्लेखनीय है कि सीनियर स्टेट महिला एवं पुरुष वालीबाल प्रतियोगिता मऊ जनपद में 9 नवंबर से 13 नवंबर 2022 तक आयोजित की जा रही है। इस राज्य प्रतियोगिता में मुजफ्फरनगर की महिला एवं पुरुष वालीबॉल टीम सहभागिता करने हेतु रवाना हो रही है जिन्हें आज हरी झंडी देकर मंत्री कपिल देव अग्रवाल एवं प्रधानाचार्य श्रीमती प्रेरणा मित्तल ने स्वागत पूर्वक विदा किया। इस अवसर पर समस्त खिलाड़ियों द्वारा लोकप्रिय जन नेता स्वतंत्र प्रभार मंत्री श्री कपिल देव अग्रवाल का पुष्प मालाएं पहनाकर भव्य स्वागत किया गया। मुजफ्फरनगर की महिला एवं पुरुष वालीबाल टीमों की स्पॉन्सरशिप श्रीराम ग्रुप ऑफ कॉलेज द्वारा की जा रही है, इसी के अंतर्गत खिलाडियों एवं कोच सहित कुल 28 किट और 28000, रुपए की धनराशि यात्रा हेतु श्री राम ग्रुप आफ कॉलेज की ओर से प्रदान की गई है। चेयरमैन डॉक्टर एससी कुलश्रेष्ठ जिला वालीबाल संघ मुजफ्फरनगर जनपद के मुख्य संरक्षक भी हैं। इस अवसर पर जिला वालीबाल संघ मुजफ्फरनगर के अध्यक्ष सूरज प्रकाश मलिक और सचिव सैयद मुजम्मिल हुसैन एवं प्रमुख समाजसेवी दिलशाद पहलवान और निसार खान गांधी कॉलोनी कान्वेंट स्कूल के प्रिंसिपल चौधरी समय सिंह आदि मौजूद रहे। चयनित महिला वॉलीबॉल टीम इस प्रकार है- इमरा सिद्दीकी, लीलावती कुमारी, यश राणा, वर्षा देवी, पूजा शर्मा, मुस्कान अरोरा, वंशिका खरब, शिल्पी यादव, अंकिता शर्मा, मीनाक्षी सिंह, ज्योति बालियान, शिवानी सैनी है इनके कोच श्री मोहम्मद इसराइल तावली को बनाया गया है इसी प्रकार पुरुष वॉलीबॉल की टीम इस प्रकार है अजय बालियान, सिद्धांत चौधरी, लविश मलिक, हर्षित बालियान, देवांश सिरोही, अंशुल ठाकरान, हिमांशु बालियान, शिवम काकरान, रणवीर सिंह, निखिल बालियान, सिद्धांत बालियान, विशाल बालियान हैं और अतिरिक्त खिलाड़ी के रूप में वेदांश चौधरी भेंसी को रखा गया है पुरुष खिलाड़ियों का कोच कुटबा के शिवम बालियान को बनाया गया है, यात्रा धनराशि एवं किट वितरण कार्यक्रम ऐतिहासिक सफलता के साथ संपन्न हुआ

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!