मुजफ्फरनगर
08 घंटे में किया चोरी के अभियोग का खुलासा, 02 चोर अभियुक्त गिरफ्तार, चोरी का सामान व अवैध शस्त्र बरामद
08 घंटे में किया चोरी के अभियोग का खुलासा, 02 चोर अभियुक्त गिरफ्तार, चोरी का सामान व अवैध शस्त्र बरामद

थाना पुरकाजी जनपद मुजफ्फरनगर
अवगत कराना है कि आज दिनाक 17.06.2021 को थाना पुरकाजी पुलिस द्वारा जंगल ग्राम दादूपुर गुरूद्वारा की ओर कच्चे रास्ते से चोरी के अभियोग का सफल अनावरण करते हुए 02 चोर अभियुक्तगण को गिरफ्तार किया ।
गिरफ्तार अभियुक्तगण के नाम व पता —
1- अजय पुत्र शेर सिंह निवासी सिकंदरपुर थाना खानपुर हरिद्वार
2- मैनपाल पुत्र नेत्रपाल निवासी सिकंदरपुर थाना खानपुर हरिद्वार
बरामदगी का विवरण —
1- 02 पानी की मोटर , पंखा, डिलीवरी (चोरी के अभियोग से संबंधित मु0अ0सं0 113/21 धारा 379 आईपीसी)
2- 01 तमंचा मय 01 जिंदा व 01 खोखा कारतूस 12 बोर
3- 01 नाजायज चाकू
मीडिया सेल
मुजफ्फरनगर पुलिस