मुजफ्फरनगर
*एसडीएम खतौली मोनालिसा जौहरी ने किया कस्तूरबा बालिका छात्रावास का निरीक्षण*
*एसडीएम खतौली मोनालिसा जौहरी ने किया कस्तूरबा बालिका छात्रावास का निरीक्षण*

मुज़फ्फरनगर – एसडीएम खतौली मोनालिसा जौहरी ने आज कस्तूरबा गांधी बालिका छात्रावास ग्राम तिगाई, विकास खंड खतौली, तहसील खतौली जनपद मुजफ्फरनगर का औचक निरीक्षण किया है। छात्राओं की पंजिका का अवलोकन किया कुल 71 छात्राएं उपस्थित मिली तथा सभी उपस्थित छात्राओं से उनके शिक्षण के स्तर की व उनके रहने की खाने-पीने की जानकारी ली गई, किचन, कमरों, लाइब्रेरी आदि व्यवस्थाओं को देखा गया। मौके पर उपस्थित वार्डन व शिक्षकों से सुरक्षा के दृष्टिगत लगे सीसीटीवी कैमरो की फुटेज को भी एसडीएम ने स्वयं चेक किया।
वही एसडीएम खतौली मोनालिसा जौहरी ने अपना मोबाइल नंबर सभी को लिख कर दिया कि किसी भी तरीके की कोई भी असुविधा होने पर 24 घंटे में कभी भी कोई भी छात्रा एसडीएम को डायरेक्ट फोन कर सकती है एसडीएम खतौली 24 घंटे उनके लिए तत्पर तैयार है।