*कांवड यात्रा-2025 को सकुशल सम्पन्न कराने तथा कांवडियो/श्रद्धालुओं की सुविधा के लिये मुजफ्फरनगर यातायात पुलिस द्वारा कांवड मार्ग पर रिफ्लेक्टर, सूचना चिन्ह व निर्देशन चिन्ह लगाये गये*
*कांवड यात्रा-2025 को सकुशल सम्पन्न कराने तथा कांवडियो/श्रद्धालुओं की सुविधा के लिये मुजफ्फरनगर यातायात पुलिस द्वारा कांवड मार्ग पर रिफ्लेक्टर, सूचना चिन्ह व निर्देशन चिन्ह लगाये गये*

अवगत कराना है वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा के निर्देशन में जनपद मुजफ्फरनगर में कांवड यात्रा-2025 को सकुशल सम्पन्न कराने तथा कांवडिय़ो/श्रद्धालुओं की सहूलियत तथा दुर्घटनओं में कमी लाने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक यातायात अतुल कुमार चौबे के नेतृत्व में आज दिनांक 11.07.2025 को यातायात पुलिस द्वारा कांवड मार्ग पर सूचना चिन्ह, निर्देशन चिन्ह/साईन बोर्ड लगवाये गये। इसके साथ ही यातायात पुलिस द्वारा कांवड मार्गो पर की गयी बैरिकेडिंग पर रिफ्लेक्टर टेप लगाये गये हैं, जिससे रात्रि के समय दूर से ही बैरियर दिखाई दे तथा दुर्घटना की संभावना को कम किया जा सके। यातायात पुलिस द्वारा कांवड मार्ग पर कांवड यात्रा के दौरान DO’S, DON’T के सूचना चिन्ह लगवाये गये हैं जिससे सभी कांवडियों/श्रद्धालुओ को पता चल सके। इसके साथ ही यातायात पुलिस द्वारा कांवड मार्ग पर सभी कांवडियो/श्रद्धालुओं को सुविधा के लिये सीएनजी पंप, पैट्रोल पंप आदि व डायवर्जन प्लान के संकेत चिन्ह/साईन बोर्ड लगाये गये हैं।
*MEDIA CELL, MUZAFFARNAGAR POLICE*