*पुलिस अधीक्षक नगर मुजफ्फरनगर द्वारा थानाक्षेत्र खतौली में होलिका दहन स्थल का किया निरीक्षण, सम्बन्धित को दिए गए आवश्यक दिशा-निर्देश*
*पुलिस अधीक्षक नगर मुजफ्फरनगर द्वारा थानाक्षेत्र खतौली में होलिका दहन स्थल का किया निरीक्षण, सम्बन्धित को दिए गए आवश्यक दिशा-निर्देश*

आगामी त्यौहार होली को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु पुलिस अधीक्षक नगर सत्यनारायण प्रजापत द्वारा आज दिनांक 12.03.2025 को थानाक्षेत्र खतौली में होलिका दहन स्थल, बिजली के तारों की स्थिती आदि का भौतिक निरीक्षण किया गया तथा सम्बन्धित अधिकारी/कर्मचारीगण को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। तत्पश्चात महोदय द्वारा अधीनस्थ अधिकारी/कर्मचारीगण को क्षेत्र में सतर्क दृष्टि रखते हुए भ्रमणशील रहने, बाजारों व भीड-भाड वाले स्थानों पर नियमित गस्त करने, संदिग्ध व्यक्ति/वाहनों की चेकिंग करने, जनपद में सामप्रादायिक सौहार्द बिगाडने की कोशिश करने वालों/असामाजिक तत्वों/हुडदंग करने वालों पर तत्काल कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया साथ ही स्थानीय लोगों से संवाद कर सभी को त्यौहारों के दौरान आपसी भाईचारा बनाए रखने, अफवाहों पर ध्यान न देने व अफवाह की पुष्टि पुलिस/प्रशासन से करने, सोशल मीडिया पर किसी भी तरह की आपत्तिजनक/भ्रामक पोस्ट न शेयर करने तथा आपसी सौहार्द बिगाडने की कोशिश करने वालों की सूचना तत्काल पुलिस को देने की अपील की गयी। इस दौरान क्षेत्राधिकारी खतौली राम आशीष यादव एवं प्रभारी निरीक्षक थाना खतौली बृजेश कुमार शर्मा सहित पुलिस के अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहें।
*MEDIA CELL, MUZAFFARNAGAR POLICE*