मुजफ्फरनगर की महिला व्यापारी से सामान मंगाने के नाम पर हुई 85 हजार रूपए की ठगी, पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए जांच शुरू की
मुजफ्फरनगर की महिला व्यापारी से सामान मंगाने के नाम पर हुई 85 हजार रूपए की ठगी, पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए जांच शुरू की

जनपद मुजफ्फरनगर का एक मामला सामने आया है जिसमें मुजफ्फरनगर की महिला व्यापारी से 30 हो गई है जिसमें व्यापारी से दिल्ली से सामान भेजने के नाम पर हजारों रुपये ठग लिए गए। सहायक पुलिस अधीक्षक आयुष विक्रम सिंह के आदेश पर
सिविल लाइन थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया है।
मुजफ्फरनगर की अंसारी रोड स्थित नेहा तायल की बालाजी सीसीटीवी सोल्यूशन के नाम से फर्म है उन्होंने बताया कि वह काफी समय से दिल्ली के मानसरोवर भवन नेहरू पैलेस में लक्की टेक्नोलॉजी प्राइवेट लिमिटेड से सामान मंगाती रही हैं। आरोप है कि जनवरी माह में उन्होंने दिल्ली स्थित फर्म से 85 हजार का माल खरीदना तय किया और रकम भी खाते में जमा करा दी गई।
फर्म ने एक ट्रांसपोर्ट से माल भेजना बताते हुए व्हाटसएप पर बिल भेजा। मगर, माल नहीं आया। फर्म ने उनकी 85 हजार की रकम ठग ली।
पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई शुरू की हैं। बताया जा रहा है कि दिल्ली की उक्त फर्म द्वारा पूर्व में भी इस प्रकार की घटनाएं कई अन्य लोगों के साथ हो चुकी है, जो पुलिस से शिकायत नहीं करा पा रहे है, फिलहाल महिला व्यापारी ने मुकदमा दर्ज कराते हुए ठगी करने वालों पर सख्त कार्यवाही की मांग की है, मुकदमा दर्ज होने के बाद अब उक्त मामले में पुलिस जांच में जुटी है।