*इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (आईसीएआई) की मुज़फ़्फ़रनगर शाखा ने नए बने चार्टर्ड अकाउंटेंटस को किया सम्मानित*
*इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (आईसीएआई) की मुज़फ़्फ़रनगर शाखा ने नए बने चार्टर्ड अकाउंटेंटस को किया सम्मानित*

इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (आईसीएआई) की मुज़फ़्फ़रनगर शाखा ने 15 जुलाई 2025, मंगलवार को अपने विष्णु विहार, जानसठ रोड स्थित कार्यालय में “टैक्सेशन फ़ॉर ट्रस्ट, सोसाइटी एंड सेक्शन 8 कम्पनीज” विषय पर एक सेमिनार का आयोजन किया। इस सेमिनार में शहर के वरिष्ठ और नए चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ने भाग लिया।
कार्यक्रम का शुभारंभ शाखा अध्यक्ष सीए सुरेंद्र कुमार ढींगरा ने किया। उन्होंने वक्ता सीए अमन गर्ग व सी ए राधे श्याम गर्ग और उपस्थित सभी चार्टर्ड अकाउंटेंट्स का स्वागत किया। उन्होंने बताया कि इस महीने आये रिजल्ट में शहर से 17 नए सी ए पास हुए जिनमें सी ए सौम्या गुप्ता, सी ए अक्षित बंसल, सी ए दीपक कुमार, सी ए अक्षत सिंघल, सी ए प्रवीण धीमान, सी ए ऋषभ जैन, सी ए संभव जैन, सी ए पारस जैन, सी ए हार्दिक गर्ग, सी ए इशिका बजाज, सी ए दीपक जैन, सी ए पंकज दक्ष, सी ए गुनीता धीमान, सी ए इशिका जैन, सी ए प्रिंस सिंघल, सी ए आदित्य सिंघल और सी ए अपूर्व गर्ग हैं जिनका आज के कार्यक्रम में स्वागत एवं सम्मान किया गया।