ताजा ख़बरेंब्रेकिंग न्यूज़मुजफ्फरनगर
“25 हजार रूपये का ईनामी/वांछित अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से अवैध शस्त्र बरामद”
"25 हजार रूपये का ईनामी/वांछित अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से अवैध शस्त्र बरामद"

थाना तितावी, मुजफ्फरनगर
अवगत कराना है कि दिनांक 31.08.2021 को थाना तितावी पुलिस द्वारा दौराने पुलिस मुठभेड चौकी लालू खेडी से 200 मीटर की दूरी से जनपद बाराबंकी के थाना रामनगर में पंजीकृत CN-01/21 US-3(1) गैंगस्टर के अभियोग में वांछित चल रहा 25 हजार का ईनामी अभियुक्त गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम —
1- नदीम पुत्र खलील नि0 कुरेसियान मौहल्ला कस्बा बघरा थाना तितावी मुजफ्फरनगर।
बरामदगी का विवरण —
1. 01 तंमचा मय 02 जिन्दा कारतूस 315 बोर
2- 01 ट्रक कंटेनर 06 टायरा (सीज)
नोटः- गिरफ्तार अभियुक्त जनपद बाराबंकी के थाना रामनगर से 25 हजार रूपये का ईनामी/वांछित अभियुक्त है अभियुक्त के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।
मीडिया सेल
मुजफ्फरनगर पुलिस