मुजफ्फरनगर

*गंगा दशहरा के पावन पर्व पर शुक्रताल स्थित श्री नामदेव मंदिर एवं धर्मशाला मे हुआ कार्यक्रम व विशाल भंडारे का आयोजन*

*गंगा दशहरा के पावन पर्व पर शुक्रताल स्थित श्री नामदेव मंदिर एवं धर्मशाला मे हुआ कार्यक्रम व विशाल भंडारे का आयोजन*

श्री विठलाच नमः

श्री नामदेवाय नमः

श्री नामदेव मन्दिर एवं धर्मशाला समिति (रजि०)

निबन्धन सं० 1235 दिनांक 29-9-98

घाट रोड, शुक्रताल (मुजफ्फरनगर)

पत्रांक संख्या

दिनांक 06 जून 2025

प्रेस विज्ञप्ति

हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी जिला पंचायत एंव जिला प्रशासन की व्यवस्था में शुकतीर्थ में गंगा दशहरा मेला का 5 जून 2025 को बड़ी धूमधाम से आयोजन हुआ। इस वर्ष शुकतीर्थ में श्री नामदेव मन्दिर एवं धर्मशाला में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भंडारे का आयोजन मोहन मंडली परिवार सोनिया विहार दिल्ली की ओर से किया गया। इस भंडारे का प्रसाद 400-500 व्यक्ति (महिला पुरूष व बच्चों) ने ग्रहण किया।

31 मई 2025 से राजकोट (गुजरात) के नामदेव परिवार की ओर से श्री मद् भागवत् कथा का आयोजन तनसुख भाई गोहेल द्वारा 7 जून 2025 तक किया जा रहा है। कथा वाचक श्री जयेश भाई ए० रावल जी है।

आज 5 जून 2025 को गुजरात कथा मंडली के सभी सदस्यों को भंडारे के आयोजन पर आमंत्रित किया तथा सभी सदस्यों का पटका एंव स्मृति चिन्ह से अध्यक्ष मन्नू लाल नामदेव एवं सचिव गोपाल सिघवाल द्वारा अभिनन्दन किया गया। बाद में गुजरात नामदेव मंडली की ओर से श्री नामदेव मन्दिर एवं धर्मशाला समिति शुक्रताल कार्य कारिणी के सदस्यों को शाल उढ़ाकर स्वागत किया। इस स्वागत समारोह का संचालन अनिल नामदेव, अजय नामदेव (कोषाध्यक्ष) मुजफ्फरनगर एवं जगदीश नामदेव ललितपुर (झांसी) द्वारा किया।

इस आयोजन में देहरादून, मेरठ, मुजफ्फरनगर, शामली, बिजनौर, नजीबाबाद, पानीपत अन्य शहरों बड़ी संख्या में पधारे।

इस आयोजन में सर्व सुभाष चन्द नामदेव, महेन्द्र कुमार नामदेव, विजेन्द्र नामदेव, देवन्द्र कुमार, राकेश कुमार, सुरेन्द्र कुमार (पी०एन०बी० बैंक), विनोद नामदेव (पानीपत), डॉ० राजेन्द्र कुमार (लक्क्षर), घनश्याम दास, सुरेन्द्र नामा, चन्द्रलेखा (उपाध्यक्ष), मन्जू नामदेव, अन्य महिलाएं एवं राकेश कुमार आर्य आदि सदस्यों (देहरादून) का सहयोग रहा।

रनिकभार (च)

रण्य कुमार (रुड़की)

समिति प्रवक्ता

सुखबीर सिंह

(Retired Lecturer)

श्री नामदेव मन्दिर एवं धर्मशाला समिति

घाट रोड़ शुकतीर्थ मुजफ्फरनगर

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!