अब मुद्दा किसानों का रहेगा, ईवीएम की सुरक्षा का नहीं — राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मांगेराम त्यागी (। भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक)
अब मुद्दा किसानों का रहेगा, ईवीएम की सुरक्षा का नहीं --- राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मांगेराम त्यागी (। भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक)

भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मांगेराम त्यागी ने कहा कि अब मुद्दा किसानों का रहेगा, ईवीएम की सुरक्षा का नहीं रहेगा, किसानों से जुड़े मुद्दे रहेंगे, किसी सरकार को हराने और जिताने का मुद्दा नहीं होगा, तेलंगाना के मुख्यमंत्री के मंच पर जाने का मुद्दा नहीं होगा, हम सब बाबा टिकैत ने लड़ाके हैं, अब वो पुरानी विचारधारा नहीं रही, अब नई विचारधारा है जो evm की रक्षा करना चाहती है, जो मुख्यमंत्री के मंच पर जाने के लिए व्याकुल रहती है, इन विचारधाराओं से मतभेद पैदा हुए हैं, हम अराजनैतिक रहेंगे, हमें किसी को ना हराना है, ना जिताना है, किसानों के मुद्दों की लड़ाई होगी, सरकार अपने वादे 3 महीने में पूरे करें वरना उनके खिलाफ भी मैदान खोला जाएगा, टिकैत साहब हम पर राजनीति के दबाव का आरोप लगा रहे हैं और हमारे पास उनके खिलाफ साक्ष्य है, हम उन्हें बता देना चाहते हैं कि वह बदजुबानी ना करें, हमारे सीने में उनके राज हैं, वह ईडी से बच सकते हैं, सीबीआई से बच सकते हैं लेकिन हमारे सीने में राज हैं, उन से निवेदन है हमें अपना काम करने दें, हम बाबा टिकैत साहब की विचारधारा पर चलना चाहते हैं हमें चलने दे वरना हम हर बात का जवाब देना जानते हैं, वह हमें गद्दार और गीदड़ कहेंगे और हम खामोश नही रहेंगे।।