उत्तर प्रदेशमुजफ्फरनगरराज्यराष्ट्रीयशख्सियतशिक्षासामाजिक

*श्री नामदेव समाज के मेधावी छात्र-छात्राओं को अलंकरण समारोह कार्यक्रम में किया गया सम्मानित*

*श्री नामदेव समाज के मेधावी छात्र-छात्राओं को अलंकरण समारोह कार्यक्रम में किया गया सम्मानित*


श्री नामदेव जनसेवा मंच द्वारा मेधावी छात्र छात्रा अलकरण कार्यक्रम दर्पण बैंकट हॉल में आयोजित किया गया। अध्यक्षता प्रमोद टांक एवं संचालन योगेश वर्मा द्वारा किया गया। कार्यक्रम में श्री नरेश वर्मा (गाजियाबाद), घनश्याम , सुखवीर सिंह, अरूण कुमार (मवाना), अशोक गेत्रा (शामली), मनमोहन सप्पल अभिषेक वर्मा पेट्रोल पम्प वाले ने पधारकर कार्यक्रम की शोभा बढाई।

सुखबीर सिंह ने बताया कि बच्चों को प्रशासनिक सेवा में जाना चाहिए। अरूण कुमार ने बताया ऐसे कार्यक्रम लगातार होते रहने चाहिए अशोक गोत्रा ने बताया कि ऐसे कार्यक्रमों से बच्चों को मोटीवेशन मिलता है।

श्री नामदेव जनसेवा मंच के अध्यक्ष प्रमोद टांक ने बताया कि समाज के बच्चों ने कड़ी मेहनत करके जो उच्च अंक प्राप्त किए है इससे उनके माता पिता को तो प्रसन्नता हुई है उन्हे सम्मानित करके हम अपने आपको गौरवान्वित महसूस कर रहे है। बच्चों को शिक्षा के साथ समाज के कार्यों में भी हिस्सा लेते रहना चाहिए जैसे अमन नामदेव व वंश नामदेव ने शामली में एक चौक का नाम श्री नामदेव जी के नाम से कराया। मुजफ्फरनगर में भी किसी एक चौक का नाम श्री नामदेव जी के नाम पर कराने का प्रयास किया जाएगा।

कार्यक्रम को सफल बनाने में निम्न सदस्यों का सहयोग रहा। श्री मन्नू लाल नामदेव, अजय नामदेव, प्रदीप नामदेव, दिनेश नामदेव (चरथावल), मनोज नामदेव, संजय बिट्टू, विजय कुमार, संदीप नामदेव श्रीमती चन्द्रलेखा , अनुज कुमार, लोकेश कुमार, संदीप गिरधरवाल, प्रमोद चाटवाले आदि का सहयोग रहा

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!