*जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी मुजफ्फरनगर द्वारा विकास क्षेत्र खतौली व बुढ़ाना के परिषदीय विद्यालयों का किया गया निरीक्षण*
*जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी मुजफ्फरनगर द्वारा विकास क्षेत्र खतौली व बुढ़ाना के परिषदीय विद्यालयों का किया गया निरीक्षण*

दिनांक *13 जुलाई 2024* को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी मुजफ्फरनगर द्वारा विकास क्षेत्र खतौली व बुढ़ाना के परिषदीय विद्यालयों का निरीक्षण किया गया, निरीक्षण में पाई गई स्थिति निम्नवत् है-
(1) प्राथमिक विद्यालय सठेडी-1 के निरीक्षण के समय नीतू सहायक अध्यापक बाल्य देखभाल अवकाश पर तथा साक्षी शिक्षामित्र मातृत्व अवकाश पर पाई गई अन्य स्टाफ उपस्थित मिला पंजीकृत 72 बच्चों के सापेक्ष 66 बच्चे उपस्थित मिले प्रधानाध्यापक को डीबीटी प्रक्रिया पूर्ण कराई जाने तथा प्रतिदिन डिजिटल उपस्थिति लगाए जाने हेतु निर्देश दिए गए। विद्यालय की भौतिक स्थिति व शैक्षिक स्तर संतोषजनक है एमडीएम मैनु के अनुसार बनाया जा रहा है अधिकांश बच्चे यूनिफॉर्म में मिले शिक्षण कार्य में ब्लैक बोर्ड का उपयोग होता है बालक बालिका शौचालय हैंड वॉश यूनिट स्वच्छ जल हेतु समरसेबल व हैंडपंप क्रियाशील अवस्था में है।
(2) प्राथमिक विद्यालय सठेडी-2 के निरीक्षण के दौरान विद्यालय में कार्यरत समस्त स्टाफ उपस्थित मिला पंजीकृत 86 बच्चों के साथ 63 बच्चे उपस्थित मिले नामांकन के सापेक्ष उपस्थिति हेतु प्रधानाध्यापक को निर्देशित कर दिया गया है तथा टैबलेट के माध्यम से प्रतिदिन डिजिटल उपस्थिति सुनिश्चित करने हेतु निर्देश दिए गए। प्रधानाध्यापक वर्ष 2023-24 में प्राप्त स्कूल कंपोजिट ग्रांट की धनराशि के उपभोग के विषय में अपनी स्थिति स्पष्ट करने में अक्षय पाई गई। इस हेतु संबंधित प्रधानाध्यापिका को पृथक से नोटिस जारी किया जा रहा है विद्यालय के शौचालय प्रयोग में लाने योग्य नहीं मिले शैक्षिक स्तर में गुणात्मक सुधार की आवश्यकता है मध्यान भोजन मेनू के अनुसार बनाया जा रहा है बच्चे आंशिक रूप से यूनिफॉर्म में मिले शिक्षण कार्य में ब्लैक बोर्ड का प्रयोग होता है।
(3) कन्या उच्च प्राथमिक विद्यालय सठेड़ी के निरीक्षण के दौरान श्रीमती रश्मि गुप्ता सहायक अध्यापक चिकित्सा अवकाश पर, कार्यरत अन्य समस्त स्टाफ उपस्थित मिला ।विद्यालय में पंजीकृत 44 बच्चों के साथ एक 28 मानक बालिकाएं उपस्थित मिले इंचार्ज सहित समस्त स्टाफ को नामांकन के सापेक्ष उपस्थिति सुनिश्चित करने हेतु निर्देश दिए गए साथ ही प्रतिदिन डिजिटल उपस्थिति सुनिश्चित करने हेतु भी निर्देशित किया गया है। विद्यालय परिसर में साफ सफाई का अभाव है परिसर में होगी घास एवं साफ सफाई हेतु इंचार्ज अध्यापिका को निर्देशित कर दिया गया। विद्यालय की भौतिक स्थिति व शैक्षिक स्तर संतोषजनक है।
(4) उच्च प्राथमिक विद्यालय बडसू ,खतौली के निरीक्षण के समय कार्यरत समस्त स्टाफ उपस्थित मिला पंजीकृत 155 बच्चों के सापेक्ष 113 बालक बालिकाएं उपस्थिति पाई गई। नामांकन के सापेक्ष उपस्थित सुनिश्चित करने हेतु सभी शिक्षकों को निर्देश दिए गए तथा डीबीटी भीम सुनिश्चित करने तथा प्रतिदिन डिजिटल उपस्थित लगाए जाने हेतु भी निर्देशित किया गया इंचार्ज अध्यापक जो संकुल प्रभारी भी हैं को उनके द्वारा बनाए जाने वाले विषयों के संबंध में जानकारी देने में अक्षम पाया गया। विद्यालय की भौतिक स्थिति संतोष जनक है मध्यान भोजन मेनू के अनुसार बनाया जा रहा है अधिकांश बच्चे यूनिफॉर्म में मिले बालक बालिका शौचालय मल्टीप्ल हैंड वॉश यूनिट स्वच्छ जल हेतु समरसेबल में हैंडपंप क्रियाशील हैं।
(5) प्राथमिक विद्यालय सिकंदरपुर कला -2, खतौली के निरीक्षण के समय श्रीमती काजल सहायक अध्यापक मातृत्व अवकाश पर तथा अन्य समस्त स्टाफ उपस्थित मिला पंजीकृत 59 बच्चों के सापेक्ष 51 बालक बालिकाएं उपस्थित थे इंचार्ज सहित समस्त स्टाफ को नामांकन के सापेक्ष उपस्थिति सुनिश्चित कराई जाने तथा डीबीटी प्रक्रिया को पूर्ण करने एवं डिजिटल उपस्थिति प्रतिदिन लगाए जाने हेतु निर्देशित किया गया विद्यालय की भौतिक स्थिति तथा शैक्षिक स्तर संतोषजनक है एमडीएम मेनू के अनुसार है परंतु गुणवत्ता उपयुक्त नहीं पाई गई टमाटर,ै प्याज का प्रयोग नहीं किया जा रहा है एमडीएम गुणवत्ता पूर्ण बनाए जाने हेतु इंचार्ज अध्यापक को पृथक से नोटिस जारी किया जा रहा है अधिकांश बच्चे यूनिफॉर्म में पाए गए शिक्षण में ब्लैक बोर्ड का प्रयोग होता है शौचालय व मल्टीप्ल हैंड वॉश यूनिट तथा स्वच्छ जल हेतु समरसेबल व हैंडपंप क्रियाशील है।
(6) प्राथमिक विद्यालय सिकंदरपुर कला-1 खतौली के निरीक्षण के समय श्रीमती जिज्ञासा बंसल सहायक अध्यापक बाल्य देखभाल अवकाश पर मोहसिना परवीन शिक्षामित्र आकस्मिक अवकाश पर पाए गए अन्य समस्त स्टाफ उपस्थित पाया पंजीकृत 67 बच्चों के सापेक्ष 45 बालक बालिकाएं उपस्थित थे इंचार्ज अध्यापक को नामांकन के सापेक्ष उपस्थिति सुनिश्चित कराए जाने तथा डीबीटी प्रक्रिया पूर्ण करने हेतु निर्देशित किया गया समस्त स्टाफ को यह भी निर्देश दिए गए कि प्रतिदिन डिजिटल उपस्थित अवश्य सुनिश्चित करें। शैक्षिक स्तर में गुणात्मक सुधार की आवश्यकता है निरीक्षण के समय अध्यापक कक्षा कक्षाओं के बाहर पाए गए विपिन कुमार का कक्षा चार हिंदी विषय का शिक्षण कार्य संतोषजनक नहीं पाया गया संबंधित अध्यापक को इस हेतु प्रथक से नोटिस जारी किया जा रहा है। मध्यान भोजन निर्धारित मेन्यू के अनुसार बन रहा है अधिकांश बच्चे यूनिफॉर्म में है मल्टीपल हैंड वॉश शौचालय तथा स्वच्छ जल हेतु समरसेबल में हैंडपंप क्रियाशील हैं।
(7) उच्च प्राथमिक विद्यालय (1-8) बुढ़ाना के निरीक्षण के समय सोमदत्त सहायक अध्यापक आकस्मिक अवकाश पर अन्य समस्त स्टाफ उपस्थित मिला पंजीकृत कल 727 बच्चों के सापेक्ष 404 बच्चे उपस्थित पाए गए इंचार्ज अध्यापक सहित समस्त स्टाफ को नामांकन के सापेक्ष उपस्थिति सुनिश्चित करने हेतु निर्देश दिए गए विद्यालय की भौतिक स्थिति तथा शैक्षिक स्तर संतोषजनक है मध्यान भोजन मेनू के अनुसार बन रहा है बनाई जाने वाली दाल, सब्जी में टमाटर व प्याज का प्रयोग किए जाने हेतु निर्देशित किया गया यह भी निर्देशित किया कि खेल सामग्री का उपयोग बच्चों को कराया जाए। अधिकांश बच्चे यूनिफॉर्म में मिले शिक्षण कार्य में ब्लैक
बोर्ड का प्रयोग होता है बालक बालिका शौचालय मल्टीप्ल हैंड वॉशिंग यूनिट तथा स्वच्छ जल हेतु समरसेबल व हैंडपंप क्रियाशील अवस्था में हैं।