मुजफ्फरनगर
01 शातिर वाहन चोर अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से 08 चोरी की मो0सा0 एवं अवैध शस्त्र बरामद
01 शातिर वाहन चोर अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से 08 चोरी की मो0सा0 एवं अवैध शस्त्र बरामद

थाना खतौली, जनपद मुजफ्फरनगर
अवगत कराना है कि आज दिनाक 16.06.2021 की रात्रि को थाना खतौली पुलिस द्वारा अलकनन्दा नहर पुल से 01 शातिर वाहन चोर अभियुक्त को गिरफ्तार किया।
गिरफ्तार अभियुक्त के नाम व पता —
1- शादाब पुत्र दिलशाद नि0 शराफत की कोठी के पास जैन नगर थाना खतौली मु0नगर।
बरामदगी का विवरण —
1- 08 चोरी की मो0सा0 (स्पलेण्डर प्रो, अपाचे, सीडी-डॉन)
2- 01 तमंचा मय 01 जिन्दा 01 खोखा कारतूस 315 बोर
नोट — गिरफ्तार अभियुक्त पर वाहन चोरी के दिल्ली, गाजियाबाद एवं मुजफ्फरनगर में लगभग 01 दर्जन अभियोग पंजीकृत है।
मीडिया सेल
मुजफ्फरनगर पुलिस