थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा 01 शातिर किस्म के अभियुक्त की नाजायज चाकू सहित गिरफ्तारी
थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा 01 शातिर किस्म के अभियुक्त की नाजायज चाकू सहित गिरफ्तारी


वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन व पुलिस अधीक्षक नगर महोदय व क्षेत्राधिकारी नगर के निकट पर्यवेक्षण मे तथा थाना प्रभारी महावीर सिंह के नेतृत्व में थाना क्षेत्र मे शातिर अपराधियो के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के दौरान दिनांक 27.09.23 को गश्त व चैकिंग के दौरान तालाब के किनारे ट्रांसफार्मर के पास जामियानगर से *अभि0- अब्दुल्ला पुत्र मौ0 साजिद निवासी मं0नं01447/3 दरोगा की कोठी के सामने जलेबी वाली गली किदवईनगर थाना को0नगर मु0नगर उम्र करीब 25 वर्ष* को एक अदद नाजायज चाकू सहित गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त शातिर किस्म का अपराधी है । अभियुक्त के विरूद्ध अभियोग पंजीकृत कर जेल भेजा जा रहा है ।
*गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता-*
अब्दुल्ला पुत्र मौ0 साजिद निवासी मं0नं0 1447/3 दरोगा की कोठी के सामने जलेबी वाली गली किदवईनगर थाना को0नगर मु0नगर उम्र करीब 25 वर्ष
*अभियुक्त के विरूद्ध पंजीकृत अभियोग का विवरण –*
मु0अ0सं0- 595/23 धारा – 4/25 आयुध अधि0 थाना को0नगर मु0नगर ।
*अभि0 का आपराधिक इतिहास*
मु0अ0सं0 531/22 धारा 21/22 एनडीपीएस एक्ट थाना को0नगर मु0नगर
*बरामदगी का विवरणः–*
एक अदद चाकू नाजायज
*गिरफ्तार करने वाली टीम का विवरणः–*
उ0नि0 धर्मेन्द्र श्योराण
है0का0 31 अजय कुमार
है0का0 716 हनी सिंह
का0 883 मोनू कुमार
*विवेचक -*
उ0नि0 बालकृष्ण जादौन


