मुजफ्फरनगर
11 माह की बच्ची को उठाकर फेंकने व महिला के साथ मारपीट कर छेड़छाड़ करने के आरोपियों का शांति भंग में चालान
11 माह की बच्ची को उठाकर फेंकने व महिला के साथ मारपीट कर छेड़छाड़ करने के आरोपियों का शांति भंग में चालान

*मुज़फ्फरनगर:-* नगर कोतवाली पुलिस ने महिला के घर में घुसकर छेड़छाड़ व मारपीट कर जान से मारने की धमकी देने वाले आरोपियों का शांति भंग में चालान किया। उपरोक्त सभी आरोपी की पहचान वसीम, इंतजार व गुलजार पुत्रगण इदरीश निवासी किदवई नगर चौकी के पीछे थाना कोतवाली नगर जनपद मुजफ्फरनगर के रूप में हुई। महिला ने बताया कि 30 अगस्त को महिला का पति मेहताब अपने भाइयों संग महिला के कमरे में घुस आए थे उपरोक्त यूबी सभी विपक्षी गणों गणों ने महिला की 11 माह की पुत्री को उठाकर फेंकने के साथ-साथ महिला के साथ छेड़छाड़ व मारपीट की थी।