02 वाहन चोर गिरफ्तार, चोरी की 02 कार,03 मोटरसाईकिल व 01 स्कूटी बरामद”
02 वाहन चोर गिरफ्तार, चोरी की 02 कार,03 मोटरसाईकिल व 01 स्कूटी बरामद"

“02 वाहन चोर गिरफ्तार, चोरी की 02 कार,03 मोटरसाईकिल व 01 स्कूटी बरामद”
थाना नई मण्डी, जनपद मुजफ्फरनगर
अवगत कराना है कि आज दिनांक 27.05.2021 को थाना नई मण्डी पुलिस द्वारा 02 वाहन चोर अभियुक्तों को अलमासपुर चौक के पास से गिरफ्तार कर थाना नई मण्डी पर पंजीकृत वाहन चोरी के अभियोग CN-194/21 US-379 IPC का सफल अनावरण किया गया है।
गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम-
1. शादाब पुत्र आकिल निवासी खालापार थाना कोतवाली नगर मुजफ्फरनगर।
2. साजिद पुत्र राशिद निवासी खालापार थाना कोतवाली नगर मुजफ्फरनगर।
बरामदगी-
1. 01 सेन्ट्रो कार नम्बर- HR 10 F 2526 (CN-194/21 US-379 IPC से सम्बन्धित)
2. 01 सेन्ट्रो कार
3. 01 होण्डा स्पलेण्डर प्लस मोटरसाईकिल
4. 01 हीरो होण्डा करिज्मा मोटरसाईकिल
5. 01 हीरो होण्डा प्रो मोटरसाईकिल
6. 01 एक्टिवा स्कूटी
नोट- बरामद सभी वाहन अभियुक्तों द्वारा चोरी किये हुए है, अभियुक्तगण के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।
मीडिया सेल
मुजफ्फरनगर पुलिस