मुजफ्फरनगर
भाजपा में शामिल होने पर शाह महमूद हसन का हुआ स्वागत
भाजपा में शामिल होने पर शाह महमूद हसन का हुआ स्वागत

बेहट (सहारनपुर)* सांसद व विधायक का चुनाव लड़ चुके व बेहट नगर पंचायत से 4 बार चेयरमैन रहे शाह महमूद हसन भाजपा में शामिल हो गए। भाजपाई होने के बाद पहली बार कस्बे में पहुंचने पर शाह महमूद हसन का फुलमलाए डाल जोरदार स्वागत किया गया। इस दौरान जिला कोषाध्यक्ष अनिल सिंघल, जिला उपाध्यक्ष युवा मोर्चा देवेंद्र सिंह राणा, रिंकू कर्णवाल, सचिन गर्ग,अंशुल सिंघल आदि मौजूद रहे।