मां शाकुंभरी विश्वविद्यालय, सहारनपुर अंतरमहाविद्यालय चैस (पुरुष/महिला) चैम्पियनशिप – 2025 का आयोजन चौ. छोटूराम स्नातकोत्तर महाविद्यालय, मुजफ्फरनगर मे हुआ*
मां शाकुंभरी विश्वविद्यालय, सहारनपुर अंतरमहाविद्यालय चैस (पुरुष/महिला) चैम्पियनशिप – 2025 का आयोजन चौ. छोटूराम स्नातकोत्तर महाविद्यालय, मुजफ्फरनगर मे हुआ*


मां शाकुंभरी विश्वविद्यालय, सहारनपुर की अंतरमहाविद्यालयीय चैस (पुरुष/महिला) चैंपियनशिप का सफलतापूर्वक आयोजन आज चौ. छोटूराम स्नातकोत्तर महाविद्यालय, मुजफ्फरनगर में किया गया। प्रतियोगिता में विश्वविद्यालय की कुल 9 टीमों ने प्रतिभाग किया तथा चार टीमों के मध्य लीग मैच खेले गए। कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. के. पी. सिंह द्वारा माँ सरस्वती की पूजा कर किया गया।
पुरुष वर्ग में निम्नलिखित टीमें विजेता रहीं —
1️⃣ चौ. छोटूराम पी.जी. कॉलेज, मुजफ्फरनगर – प्रथम स्थान
2️⃣ एस.डी. कॉलेज, मुजफ्फरनगर – द्वितीय स्थान
3️⃣ गोचर महाविद्यालय, रामपुर मनिहारान – तृतीय स्थान
4️⃣ विजय पथिक गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज, कैराना – चतुर्थ स्थान
समापन समारोह में विश्वविद्यालय स्पोर्ट्स काउंसिल के चेयरमैन द्वारा विजेता टीमों को ट्रॉफी एवं खिलाड़ियों को मेडल प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के सेलेक्टर डॉ. हरेंद्र खोखर, प्राचार्य, विजय पथिक गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज, कैराना भी उपस्थित रहे और उन्होंने विश्वविद्यालय टीम का चयन किया।प्रतियोगिता का सफल संचालन डा. सहदेव मान द्वारा किया गया।
निर्णायक मंडल में श्री विवेक त्यागी (चीफ आर्बिटर), श्रीमती प्रीति त्यागी एवं श्री शोभित जैन सम्मिलित रहे।
कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राध्यापकों —
डॉ. अरुण कुमार, डॉ. संदीप कुमार, डॉ. गिरिराज किशोर, डॉ. ओमबीर सिंह, डॉ. हरिओम शर्मा,
डॉ. टिशू कुमार, डॉ. अभिषेक, डॉ. रंजीत कुमार, डॉ. निधि, डॉ. आर्य, डॉ. गौरव आदि का विशेष योगदान रहा।
राष्ट्रगान के उपरांत प्रतियोगिता का समापन किया गया तथा डॉ. अरुण कुमार ने सभी अतिथियों एवं प्रतिभागी टीमों का आभार व्यक्त किया।
— प्रचार माध्यम हेतु
चौ. छोटूराम स्नातकोत्तर महाविद्यालय
मुजफ्फरनगर (उ.प्र.)
