मुजफ्फरनगर
*ऑल इंडिया एंटी करप्शन की टीम के गणमान्य लोगों द्वारा आम जनमानस की समस्याओं को लेकर मुख्य चिकित्सा अधिकारी को सोपा ज्ञापन*
*ऑल इंडिया एंटी करप्शन की टीम के गणमान्य लोगों द्वारा आम जनमानस की समस्याओं को लेकर मुख्य चिकित्सा अधिकारी को सोपा ज्ञापन*

आल इंडिया एंटी करप्सन के जिला अध्यश विक्की चावला के नेरत्व मे मुख्य चिकित्सा अधिकारी से मिले और शाहपुर छेत्र मे ग्रामीण सरकारी अस्पतालो मे मरीजो को पर्ची नही देना और खासी व दर्द ट्यूब के पर्ची से अलग 1 रुपये लेना आदि समस्याओं को लेकर ज्ञापन दिया जिसमे जिला अध्यक्ष विक्की चावला,जिला उपाध्यक्ष नदीम अंसारी,जिला सचिव रवि कांत,संजय गोस्वामी,संजय चावला,संजय मदान, सुरेन्द्र कुमार, हरीश ठकराल, प्रदीप उतरेजा, संजीव बंसल, पवन कुमार, अमरजीत सिडाना, राजिंद्र सुरुजा,सुनील राजदेव,अंकुर मलिक,सन्नी आहूलिया,नितिन कुमार,आदि टीम उपस्थित रहे।