मुजफ्फरनगर

*मुजफ्फरनगर इण्डस्ट्रीयल प्रीमियम लीग M.I.P.L. का हुआ शानदार एवम् भव्य समापन*

*मुजफ्फरनगर इण्डस्ट्रीयल प्रीमियम लीग M.I.P.L. का हुआ शानदार एवम् भव्य समापन*

M.I.P.L. का फाइनल मैच हुआ रोमांचक विजेता बनी वायुपुत्रा की टीम
M.I.P.L. ‘पावर्ड बाई‘, फेडरेशन ऑफ मुजफ्फरनगर कामर्स एण्ड इण्डस्ट्री व राउण्ड टेबिल इण्डिया स्पोन्सर्ड बाई नचिकेता स्कूल्स व को स्पोन्सर्ड बाई न्यूमैक्स ।।।।।।।।।।।।।।।।।।।।।
वायुपुत्रा की टीम के कप्तान आकाश जैन ने टॉस जीतकर क्षेत्ररक्षण का फैसला किया और एम0जी0 मेवेरिक्स को 3 विकेट से हराकर बेहतरीन जीत दर्ज की। 20 ओवर के फाइनल मैच में एम0जी0 मेवेरिक्स 18.2 ओवर में 149 रन बनाकर आल आउट हो गई, वायुपुत्रा की टीम ने 18.4 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 150 रन बनाकर मैच जीता। ऋषि साहनी की कप्तानी में उपविजेता रही। एम0जी0 मेवेरिक्स की टीम एम.आई.पी.एल. क्रिकेट लीग में 4 टीम श्री आकाश जैन की कप्तानी में वायुपुत्रा की टीम, ऋषि साहनी की कप्तानी में एम0जी0 मेवेरिक्स की टीम, प्रतीक भाटिया की कप्तानी में सुपरकिंग्स की टीम एवम पराग कंसल की कप्तानी में पैंथर्स की टीम द्वारा किया प्रतिभाग किया ।।।।।।।।।।।।।।।।।।।।। एम0आई0पी0एल क्रिकेट लीग के सूत्रधार रहे फेडरेशन ऑफ मुजफ्फरनगर कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष श्री अंकित संगल, श्री आकाश गुप्ता एवं श्री अर्चित गोयल। एम0आई0पी0एल क्रिकेट लीग में 2 दिनों तक चली क्रिकेट लीग में खेले गए कुल 07 मैच, पहले दिन 04 मैच, दूसरे दिन 03 मैच अहलावत क्रिकेट अकेडमी भैंसी के ग्राउंड में हुआ। एम0आई0पी0एल0 में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले खिलाड़ी आकाश गुप्ता, सबसे ज्यादा चौके लगाने वाले खिलाड़ी ऋषि साहनी, बेस्ट इमर्जिंग प्लेयर के रूप में कार्तिक पुरी, बेस्ट फेयर प्ले टीम का आवर्ड सुपरकिंग्स को मिला, बेस्ट कैच लेने वाले खिलाड़ी पराग कंसल रहे, बेस्ट विकेटकीपर सुपरकिंग्स के प्रतीक भाटिया रहे, बेस्ट बॉलर का पुरस्कार बन्नी कोहली, बेस्ट बैट्समैन का अवार्ड मोहम्मद शाहिद को मिला। फाइनल मैच में मैन ऑफ द मैच रहे संचित गोयल, मैन ऑफ द सीरीज ऋषि साहनी रहे ।।।।।।।।।।।।।।।।।।।।। सुपरकिंग्स के ओनर सौरभ गोयल एवम प्रतीक भाटिया, वायुपुत्रा के ओनर कार्तिक अग्रवाल, एम0जी0 मेवेरिक्स के ओनर श्रेय जैन एवम पैंथर्स के ओनर पराग कंसल एवम केशव जैन रहे। एम0आई0पी0एल में मैच रैफरी की भूमिका रवि कौशिक ने निभाई। सत्यपाल एलवादी, अंकित यादव अंपायर रहे। अमित शर्मा स्कोरर रहे। कमेंट्रेटर की भूमिका डॉ राजीव कुमार ने निभाई। दर्शकों ने दोनों दिनों तक एम0आई0पी0एल का भरपूर आनंद लिया ।।।।।।।।।।।।।।।।।।।।। फेडरेशन की ओर से अरविन्द कुमार गुप्ता, दीपक मित्तल, राज शाह, इफतकार हुसैन व काफी संख्या में सदस्य परिवार के साथ मैच का आनन्द लेते रहे। अंकित संगल, (अध्यक्ष, फेडरेशन)

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!